
धमतरी | एनएसयूआई द्वारा चलाये जा रहे जुड़ेंगे हाथ एनएसयूआई के साथ छात्र जोड़ो संवाद जिले के प्रत्येक ब्लॉक के गाँव गाँव मे चलाया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में युवा,छात्र एनएसयूआई की सदस्यता लेकर कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ रहे है । एनएसयूआई के इस मुहिम का उद्देश्य गाँव गाँव वार्ड वार्ड तक जा कर भुपेश बघेल के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्यकारी योजनाओ को पहुचाना, केंद्र की नाकामियों को बताना,एनएसयूआई की उपलब्धि व कार्यशैली पर चर्चा एवं स्थानीय मुद्दों पर चर्चा किया जा रहा है ।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में धमतरी विधानसभा के ग्राम पंचायत श्यामतरई में एनएसयूआई ग्राम इकाई का गठन किया गया साथ मे राजीव युवा मितान क्लब के महिला सदस्यों को साड़ी भेट कर सम्मान किया गया । इस दौरान सेक्टर उपाध्यक्ष नीलकंठ साहू,प्रदेश सचिव यश नारायण दुबे,भागवत साहू,आशीष पाले एवं अन्य ग्रामीण व एनएसयूआई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
धमतरी विधानसभा के ग्राम पंचायत अमलीडीह, कुर्रा,रावा,भोथीपार के युवा साथियो से मुलाकात कर प्रदेश सचिव पारसमणि साहू के नेतृत्व में छात्र जोड़ो संवाद अभियान के तहत ग्राम इकाई का गठन किया गया । इस दौरान चितेन्द्र साहू,उमेश साहू,भास्कर सिन्हा,अजय सिन्हा, दीपक विश्वकर्मा, टिकेंद्र सिन्हा सहित एनएसयूआई पदाधिकारी व ग्रामीण युवा व छात्र उपस्थित रहे ।
कुरूद विधानसभा के भखारा ब्लॉक के जोरातरई में ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ पाल,लोकेश साहू के नेतृत्व में गठन किया गया । कुरूद ब्लॉक के ग्राम पंचायत अछोटी में ब्लॉक अध्यक्ष हरषु निर्मलकर के द्वारा बैठक किया गया ।
मगरलोड ब्लॉक के ग्राम पंचायत कपालफोड़ी में ब्लॉक अध्यक्ष आयान शेख, भेपेंद्र कवर,लकी निर्मलकर,सूरज सिन्हा ने गठन कर सरकार के योजनाओ के बारे में बताया ।