
धमतरी | छत्तीसगढ़ राज्य में ईडी के छापे में संलिप्त भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने में लगी राज्य की कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट कार्य प्रणाली के विरोध में राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका गया ज्ञात हो विगत दिनों में ईडी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई जिसके विरोध में कांग्रेसी सरकार ने मोर्चा खोल लिया और उनके बचाव में बयान देने लगी जो यह पूर्ण रूप से दर्शाती है कि सरकार के संरक्षण में ही भ्रष्ट राज्य में पनप रहा है जिलाअध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ इस कार्यवाही से भयभीत होना न केवल इस बात को दर्शाता है बल्कि इस बात पर मोहर भी लगता है |
कि कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचारी अधिकारियों और भ्रष्टाचार में कंठ तक डूबे कारोबारियों को खुला समर्थन प्राप्त है जिलामहामंत्री अविनाश दुबे ने कहा पूरे छत्तीसगढ़ में अधिकारी कर्मचारी और कांग्रेस के नेता पूरी तरह भ्रष्टाचार के खेल में लिप्त है, करोड़ों रुपए, सोना, बेनामी संपत्ति ED के छापे में में मिल रहे। भ्रष्टाचार के सारे पैमाने इस सरकार ने तोड़ दिए है अब 2023 में राज्य की जनता इसका हिसाब करेगी वहीं शहर मंडल अध्यक्ष गोविंदा ढिल्लों ने कहा यह सरकार खुलकर उनको बचाने में लगी हुई है तथा भ्रष्टाचार का बोलबाला कायम रहे इसलिए ईडी की कार्यवाही का विरोध करना इनकी मानसिकता बन चुकी हैl इस अवसर पर विजय साहू अखिलेश सोनकर अविनाश दुबे नीलू डागा सरिता आसाई प्राची सोनी पवन गजपाल देवेश अग्रवाल बलराम गुप्ता गोविंद सिंह ढिल्लों सूरज शर्मा गोपाल साहू दौलत वाधवानी उमेश यादव चिराग आथा नीरज साहू राजेश्वर तिवारी मुकेश शर्मा प्रिंस मसाही सुमित नारंग उत्तम साहू देव साहू कारण मीपल आदि उपस्थित रहे |