भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने संतो के सनिध्य मे किया अपने सार्वजनिक नये दायित्व का प्रारभं

559

भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने संतो के सनिध्य मे किया अपने सार्वजनिक नये दायित्व का प्रारभं
विधायक रँजना साहू शामिल होकर कि उत्साहवर्धन
धमतरी|  2 दिन तक शहर में जैन मुनि महाश्रमण जी एवं साध्वी कनक प्रभा श्री सहित 125 मुनिगणो एवं सध्वीजनो का धार्मिक सानिध्य पूरे क्षेत्र के धर्मावलंबियों को प्राप्त होने के पश्चात आज सुबह जब वे शहर से रायपुर की ओर विहार की , तो अवसर था सार्वजनिक जीवन में पार्षद के रूप में आमापारा वार्ड वासियों को अपनी सेवा देने वाले विजय मोटवानी जब एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के युवा इकाई के जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत हुए तो उन्होंने उक्त अवसर प्रस्थान कर रहे मुनि गणों के सानिध्य में सुबह 6:00 बजे अपने सार्वजनिक जीवन के इस नए दायित्व को प्रारंभ किया इतना ही नहीं वे उनके साथ पैदल चलते हुए भाजपा के धर्मनिष्ठ संस्कार का परिचय देकर समाज को यह संदेश दे दिया कि युवा वर्ग यदि धर्म के सानिध्य में कोई भी कार्य प्रमाणिकता के साथ प्रारभं करते है

तो आने वाले समय में उस कार्य की सफलता के लिए उसे कोई नहीं रोक सकता। उक्त अवसर पर मुनिगणो का अशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें विदा करते हुवे विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू भी शामिल होकर युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सहित सभी का उत्साहवर्धन किया । भाजयुमो जिला श्री मोटवानी ने एक अनौपचारिक चर्चा में बताया कि जिस महान उद्देश्य को लेकर शहर में मुनि गणो का आगमन हुआ तथा अहिंसा यात्रा व नशा मुक्ति जो समाज के लिए भी गंभीर चुनौती बनी हुई है विशेषकर युवा वर्ग में ,उसके लिए समाज के सभी युवाओं को आगे आकर इसे जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाने की अब प्रबल आवश्यकता है, आगे चलकर मैं स्वयं उक्त सामाजिक कार्यों के लिए युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में युवाओं को साथ लेकर तथा वरिष्ठों के मार्गदर्शन मे अपनी महती योगदान देने तत्पर रहूंगा।
उक्त अवसर पर उनके साथ नरेंद्र रोहरा प्रीतेश गांधी राजेंद्र शर्मा चेतन हिंदूजा दीपेंद्र साहू राजीव सिन्हा जय हिंदुजा दौलत वाधवानी आशीष शर्मा अभिषेक शर्मा देवेश अग्रवाल पवन गजपाल आदि उपस्थित थे