ट्राईसाईकिल मिलने से अब दिव्यांगों की राह होगी आसान 

288

नगरी |विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने जनपद पंचायत  में  शिक्षा संगठन से तीन हितग्राहियों पीलूराम साहू ग्राम सांकरा, सेवकराम ग्राम सांकरा एवं किशनलाल ध्रुव ग्राम सांकरा को ट्राईसाईकिल वितरित की गई |

इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि हमें सभी दिव्यांगजनो को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उनका सर्वांगीण विकास करना है ताकि वे भी सामान्यजनों की भांति बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के योग्य बने। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य एलएल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बेलरगांव कैलाशनाथ प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, महेन्द्र धेनुसेवक, राजेन्द्र ठाकुर, सोहेल मंसूरी,अकरम खान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।