दिवंगत शिक्षिका के परिजनों को दी गई अनुग्रह राशि

346

धमतरी | छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी के जिलाध्यक्ष डा. भूषणलाल चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक अध्यक्ष गेवाराम नेताम की उपस्थिति में शास. उन्न. माध्यमिक शाला डबरापारा धमतरी में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती रिहाना शेख की आकस्मिक मृत्यु उपरांत छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक धमतरी के प्रतिनिधि मंडल के समक्ष विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक वि.खं.शिक्षा अधिकारी संजीव कश्यप, शिक्षक(एल.बी.) स्थापना शाखा प्रभारी होमेन्द्र यादव एवं वरिष्ठ लिपिक रामटेके द्वारा अग्रेसिया(अनुग्रह) राशि उक्त शिक्षिका के पति बहाउद्दीन शेख को उनके परिजनों के समक्ष प्रदाय की गई। ज्ञात हो कि शा.उन्नत. मा.शा. डबरापारा धमतरी में पदस्थ शिक्षक(एल.बी.) श्रीमती रिहाना शेख का निधन विगत 29 अक्टूबर को हुआ था।

छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन की सजगता एवं वि.खं. शिक्षा कार्यालय की तत्परता से आज संगठन के जिला अध्यक्ष डा. भूषणलाल चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष गेवाराम नेताम एवं ब्लॉक सचिव ज्ञानेश्वर सिन्हा की उपस्थिति में विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधियों द्वारा अनुग्रह राशि प्रदान कर मृत्यु उपादान, पेंशन, समूह बीमा, सी.पी.एस. राशि भुगतान अवकाश नकदीकरण तथा अनुकंपा नियुक्ति प्रावधान जैसे महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारी संघ पदाधिकारियों एवं कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा परिजनों को दी गई । इस अवसर पर ब्लॉक प्रचार मंत्री धर्मेन्द्र साहू एवं संबंधित परिवार जन उपस्थित थे।