वार्ड में सफाई व्यवस्था के साथ ही बुनियादी सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दे रहे पार्षद

385

विकास कार्य में नहीं आएगी रुकावट : विजय मोटवानी

धमतरी| कोरोना काल में भी कुछ जनप्रतिनिधि बेहतर सुविधाएं लोगो को प्रदान करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर निर्वहन कर रहे हैं | इसी कड़ी में आमापारा वार्ड पार्षद विजय मोटवानी वार्ड में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रहे है। श्री मोटवानी ने अपने सामने ही वार्ड की नालियों की सफाई करवाई | निगम के कर्मचारियों को बेहतर साफ-सफाई के लिए निर्देशित करते रहे। ज्ञात हो कि आमापारा वार्ड में दशकों पुरानी बदहाल ड्रेनेज सिस्टम की समस्या है। ऐसे में वार्ड में बेहतर निकासी के लिए नालियों की सफाई सबसे महत्वपूर्ण है। पार्षद श्री मोटवानी वार्ड में नालियों की सफाई व स्वच्छता कार्य को निरंतर जारी रखते है। वे लगातार निगम के स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क में वार्ड में नियमित कचरा कलेक्शन, नालियों की सफाई व अन्य स्वच्छता कार्यो पर विशेष ध्यान देते है। आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि वार्डवासियों की मांगो के अनुरुप विकास कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। विकास में रुकावट आने नहीं दी जायेगी। उनकी प्राथमिकता वार्डवासियों को स्वच्छ माहौल व बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है। जिस पर वे निरंतर कार्य कर रहे है। उन्होने वार्डवासियों से पुन: अपील करते हुए कहा कि वार्ड के किसी भी नागरिक को कोई भी समस्या हो तो उनके दरवाजे हमेशा ही खुले हुए हैं | समस्या के निराकरण का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। बता दें कि श्री मोटवानी वार्डवासियों के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहते है। वार्डवासियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए कोरोनाकाल के शुरुआत में ही मास्क, सेनेटाइज व साबुन वार्ड के जरुरतमंदो को प्रदान किया। वार्ड को सेनेटाइज करवाने व वार्डवासियों की सेहत दुरुस्त रखने में भी वे अग्रणी है।