टकेश्वरपुरी गोस्वामी
भखारा| हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग एवं महिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया| वार्ड क्रमांक 12 मिनीमाता चौक नगर पंचायत भखारा से इक्कठा होकर कार्यकर्ता मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार को भंग करने की मांग की |ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने कहा कि उत्तरप्रदेश की यह घटना पूरे मानवता को शर्मसार करने वाली है| इस घटना पर प्रशासन ने जो दरिंदगीपूर्वक काम किया है उससे यह बात स्पष्ट होता है कि उत्तरप्रदेश में बलात्कारियो और माफिया का राज चल रहा है और सरकार उनको पूरा संरक्षण देने का काम कर रही है |योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है | हम राष्ट्रपति से आग्रह करते है कि इस सरकार को तत्काल भंग करने की कार्यवाही करे| कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्रीमती कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, शारदा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी, मुकेश कोसरे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा, भरत नाहर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा, विनोद साहू, संतोषी निषाद, श्याम गौर, नरेंद्र सोनवानी, राजू साहू, होमेन्द्र साहू, गैंद साहू, सोमनाथ साहू, बिट्टू गौर, महेंद्र साहू, उदय साहू, संतोष साहू, विनायक साहू, उत्तम सिन्हा, तेजेश्वर कुर्रे, अमित साहू, अनिरुद साहू, ओनकार राव, विरेन्द्र सोनवानी, रोहित सोनवानी, पुष्पेंद्र जोशी, मनोज साहू, अमित साहू, कमलनारायण साहू, जीवराज देवांगन, दीनानाथ साहू,डॉ मोहन सिंह हरदेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे|