आशाबाई पवार की स्मृति में पवार परिवार ने जनसेवा हेतु आटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन निःशुल्क प्रदान की 

472

धमतरी | स्व.आशाबाई पवार की स्मृति में लोकेश बिसाहू राव पवार एवं समस्त परिवारजनों कीओर से कोरोना पीड़ित परिवारों व मरीजो के निःशुल्क जनसेवार्थ हेतु ओटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन रक्तदान ग्रुप एवं एम्बुलेंस सेवा संस्था को भेंट किया गया|  जनसेवा के  इस अतुलनीय सहयोग के लिए  रक्तदान ग्रुप एवं एम्बुलेंस सेवा संस्था  ने  पवार परिवार के प्रति आभार जताया | ओटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन की सेवा लेने हेतु 9827177444  रानू डागा, 9826198991 शिवा प्रधान, 7828797370 दीपक सेन से उक्त मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है|