कांग्रेस को मजबूत करने बानगर में राहुल गांधी विचार मंच का गठन

531

कुरुद| कातलबोड ,गुदगुदा और सिरसिदा के बाद अब बानगर में अपनी सदस्यता अभियान का परचम लहराते हुए एवं राहुल गांधी विचार मंच को नित नई दिन एक नया आकार और संगठन शक्ति को मजबूत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडेय के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। संगठन को मजबूत बनाने और आगे जनहित में सक्रिय गतिविधियों को बनाये रखने के लिये जाने गए श्री पांडेय ने एक नया आयाम तय करते हुए बानगर में विचार मंच का गठन सर्वसम्मति से वरिष्ठ कांग्रेसियो की उपस्थिति में किया l ग्रामीण संगठन द्वारा यह बताया गया कि पिछले विधानसभा चुनाव में ग्राम बानगर में कांग्रेस पार्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था यहाँ निष्ठावान पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता है जो पार्टी के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है l श्री पांडेय ने सभी के निष्ठा को प्रणाम कर उनके पार्टी के प्रति समर्पित भाव के लिए धन्यवाद दिया l

ग्राम इकाई के गठन में ग्रामीण अध्यक्ष रामेश्वर साहू ,उपाध्यक्ष खूबलाल साहू ,महेश दीवान सचिव राकेश यादव और टिकेश्वर यादव ,महामंत्री खिलेश्वर यादव और बीकानन्द साहू,कोषाध्यक्ष गेंदलाल साहू,मीडिया प्रभारी कोमल दीवान,सलाहकार खुमान साहू और जेठूराम दीवान,संरक्षक जागेश्वर साहू,सुखित राम साहू संगठन प्रभारी संयोजक गेंदलाल ध्रूव ,संगठन सह प्रभारी छबिलाल साहू,सदस्यगण के रूप में भागीरथी यादव ,हेमलाल यादव,राजकुमार कुर्रे, मानसिंह दीवान,गोपाल साहू,जनकराम साहू,विष्णु सेन,भूषण साहू,दवेंद्र यादव ,भुपेश दीवान,सुरेंद्र साहू, लंकेश्वर दीवान,घनश्याम दीवान,केशव कंवर,गोवर्धन साहू,भागवत यादव,रामस्वरूप दीवान, श्याम कुर्रे,उदयराम साहू,चेतन साहू,लोकेश्वर साहू, विष्णु साहू,लोकेश्वर साहू,कुमार यादव,राजेश साहू आदि मनोनीत हुए |  इस दौरान सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की बात पर बल दिया। इस अवसर हेमराज विश्वकर्मा प्रकोष्ठ ब्लॉक् जनसमस्या अध्यक्ष ,उमाशंकर साहू जिला उपाध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी और कांग्रेस जन उपस्थित थे।