5 घंटे की चार्जिंग में 65 किमी चलती है ये गाड़ी

1401

बिना ईंधन व लो मेंटेनेंस वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों में बढ़ा रुझान
 धमतरी। सांस लेने के लिए ऑक्सीजन, खाने के लिए अन्न, पहनने के लिए कपड़े और रहने के लिए छत, ये सब हम प्रकृति से ही लेते हैं। पर्यावरण स्वच्छ है तो हम सुरक्षित हैं। केवल हम ही हैं जो अपने छोटे छोटे योगदान से इसे स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित बनाए रख सकते हैं। सुंदरगंज मेनोनाईट चर्च के बाजू स्थित पालनहारी इंडस्ट्रीज धमतरी में इलेक्ट्रिक वाहनों के एकलौते विक्रेता है। जहां ई- रिक्शा समेत अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की जाती है। संचालक यश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इस काम की शुरुआत दो साल पहले की थी। 2 साल पहले वे चीन गए थे। जहां सड़कों पर उन्हें ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाडिय़ां दिखी।

उन्होंने सोचा कि भारत में भी ऐसी गाडिय़ों की बहुत जरूरत है। इसके बाद अहमदाबाद में कुछ बड़े सम्मेलन हुए जिसमें उन्होंने हिस्सा लिया। फिर थोड़े समय बाद धमतरी से इस काम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि शुरू की स्थिति यह थी कि महीनों में मुश्किल से एक गाड़ी बिकती थी। लोग डरते थे कि गाड़ी खराब होने पर सर्विस का क्या होगा? कहीं सब बंदकर भाग गए तो। तब उन्होंने लोगों को स्वयं पेपर में लिखकर आश्वासन दिया कि वे अगर चल भी गए तब भी 2 साल तक गाड़ी की सर्विंग करवाकर देंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने गाड़ी सर्विसिंग के लिए जगह बनाकर रखी है। अभी कुछ महीनों से बिक्री में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है। अब वे  महीने  में 8-10 गाडिय़ां बेच रहे हैं। यश अग्रवाल ने आगे बताया कि उनके पास 40 हजार से 70 हजार तक की कीमत की गाडिय़ां उपलब्ध है। जो 5 घंटे की चार्जिंग में 65 किमी. और दूसरे 2 घंटे की चार्जिंग में 30 किमी तक जाती है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक साइकिल भी रखते हैं। जिसकी कीमत अधिकतम 20 हजार रूपये है। यह 2 घंटे की चार्जिंग में 25 किमी तक जाती है। खास बात यह है कि ई रिक्शा को किराए पर भी देते हैं। सुबह 7 से शाम 7 बजे तक जिसका किराया 250 रूपये रखा गया है।


यश अग्रवाल का कहना है कि पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान गाडिय़ों से निकलने वाले हानिकारक धुएं से होता है। लगातार आबादी के साथ ही मोटर गाडिय़ां भी बढ़ रही है। ऐसे में पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा है। इसी बीच इलेक्ट्रिक वाहनें पर्यावरण के लिए वरदान के समान है। पेट्रोल गाडिय़ों के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाडिय़ां कम कार्बन एमिशन करती हैं। इसलिए इसके उपयोग से प्रदूषण नहीं फैलता। इसे अपनाकर हम वातावरण को स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित रख सकते हैं।