47 लाख के पानी टंकी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने ग्राम सांकरा में किया

482

जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ने ग्राम सांकरा में 47 लाख के पानी टंकी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया

धमतरी |  ग्राम पंचायत सांकरा में पानी टंकी निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्याथिति जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नीशू चंद्राकर जी, अध्यक्षता ग्राम सरपंच श्रीमती पार्वती ध्रुव, विशिष्ठ अतिथि  राजेन्द्र देवांगन जी (पूर्व सेक्टर अध्यक्ष छाती),अम्बर चंद्राकर, संकेत गुप्ता, तरुण राय व ग्रामवासियों और पंचो के करकमलों से ग्राम सांकरा में पानी टंकी निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया।


मुख्यातिथि  नीशू चंद्राकर जी ने बताया की छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी, पीएचई मंत्री  रुद्र कुमार गुरू जी,व प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा जी के सहयोग से नल जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण हेतु ग्राम पंचायत सांकरा में 47 लाख रुपए के स्वीकृति नल जल योजना के तहत 7000 लीटर की पानी टंकी निर्माण किया जाएगा एवं पूरे ग्राम में पाईप लाईन विस्तार का कार्य भी पूर्ण होगा। जिससे ग्राम के प्रत्येक घर तक पानी उपलब्ध हो पाएगा।


साथ ही उन्होंने पानी का दुरुपयोग ना करने व पानी के बहाव से नाली एवम् सड़क को साफ सुथरा रखने के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित किया।
इसमें मुख्य रूप से उपसरपंच प्रमोद कुमार बंजारे, पंच- लताकुमारी साहू, नंदकुमारी कोसरे, बिंदाबाई साहू,शांतिबाई बनपेला, रूखमणी ध्रुव, बुधांती ध्रुव,गजेन्द्र साहू, सचिव- ध्रुवदास बघेल, तथा ग्राम वासी रामेश्वर कुर्रे, लिलेश्वर बनपेला एवम् बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।