31 वां सडक सुरक्षा सप्ताह का आगाज

550

धमतरी 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 का शुभारंभ आज दिनांक 11-01-2020 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली के माध्यम से किया गया। मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली अर्जुनी मोड़ से प्रारंभ होकर बस स्टैंड सिहावा चौक घड़ी चौक सदर मार्ग होते हुए गांधी मैदान धमतरी में आकर समाप्त हुआ। उक्त रैली में जिला परिवहन अधिकारी श्री गौरव साहू थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री कोमल नेताम यातायात प्रभारी सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा गणमान्य नागरिक एवं जिला पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी गण सम्मिलित हुए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए फीता काटकर यातायात शाखा परिवहन विभाग एवं शक्ति टीम व महिला सेल के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल का शुभारंभ किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपने उद़्बोधन में शहर के गणमान्य नागरिकों आम जनता स्कूल कालेज में अध्ययनरत छात्र.छात्राओं एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने एवं उसका पालन करने की अपील की गई  साथ ही आमजनों को सड़क दुर्घटना से बचने व यातायात नियमों की जानकारी देने पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा यातायात रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यातायात जागरूकता सप्ताह आज दिनांक 11-01-2020 से प्रारंभ होकर दिनांक 17-01-2020 तक आयोजित किया जा रहा है जिसके निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज प्रथम दिवस संकल्प मंच के सहयोग से यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु चौक चौराहों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से अर्जुनी मोड़ के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जाएगी।