धमतरी। जिले में कोरोना पॉजिटिव निरंतर मिल रहे ऑर यह सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा । बुधवार को 18 पॉजिटिव मिलने की पुष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विजय फूलमाली ने की है। वहीं 14 लोगो को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज मिले नए पॉजिटिव केस में नगरी ब्लॉक में नगर पंचायत नगरी के 3, सांकरा से 1, छिंदभर्री से 1, दुगली से 1, 1 अन्य नगरी क्षेत्र से, मगरलोड ब्लॉक में बोरसी के 3, मेघा के 2, 1 अन्य मगरलोड ब्लॉक से, कुरूद ब्लॉक में दर्री एवं नगर पंचायत कुरूद के 1-1 व धमतरी ब्लॉक में शहर के सुंदरगंज वार्ड से 2 व मुजगहन का एक डॉक्टर है। जिले में कुल केस की संख्या अब 193 हो गयी है, जिसमें कोविड अस्पताल धमतरी में 88 भर्ती है।