15 सालों के बाद लबालब हुआ मकई तालाब

759

धमतरी |  बारिश से तीन-चार वार्ड का एरिया जलमग्न हो गया था|  निकासी नहीं हो पा  रही थी जिसे महापौर विजय देवांगन ने गम्भीरता से लिया | वस्तु स्थिति को देखने नगर निगम टीम के साथ पहुंचे बरसों से प्राकृतिक पानी निकासी के रास्ता को खुलवाने से जलमग्न एरिया की पानी निकासी होगी और इस पानी से मकई तालाब को भरा जा सकता है  |  महापौर एवं सभापति एवं जल विभाग के अध्यक्ष के आग्रह पर मकई तालाब भरने वाला प्राकृतिक रास्ता से पानी आने के लिए प्रेमकमल मैरिज ग्राउंड एवं महावीर राइस मिल वाले ने पानी निकासी के लिए अपने निजी जमीन में रास्ता दिए जिससे पानी  की निकासी हुई |
तीन-चार वार्डो के जलमग्न एरिया की पानी निकासी एवं मकई तालाब को भरने के लिए महापौर विजय देवांगन  ने  कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए थे जिस पर बरसों पुराने मकई तालाब भरने वाले प्राकृतिक पानी निकासी के रास्ता की ठीक से सफाई करवाकर सिहावा रोड एफ सी आई मोड़ के पास प्रेम कमल मैरिज ग्राउंड के सामने देव वेल्डिंग के पास जेसीबी से सफाई कराया गया|

इससे श्रीनाथ कालोनी श्यामाप्रसाद मुखर्जी नवागाँव वार्ड के एक तरफ का जलमग्न एरिया का पानी निकासी हुआ जिसे सिहावा रोड किनारे नाला के कचरों को साफ़ करते हुए सिहावा चौक के पास सब्जी मार्केट के पीछे पार बांधा गया जिससे मकई तालाब भरने की प्रक्रिया चालू  कराई गई तब मकई तालाब पानी पहुंचा जिसका भी निरीक्षण  महापौर विजय देवांगन एवं सभापति अनुराग मसीह और जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी पहुंचे थे।महापौर एवं सभापति के निर्देश पर तीन-चार वार्डो का पानी मकई तालाब पहुंचा कर आसपास सफाई कार्य करवाया गया जिससे तालाब में भारी मात्रा में पानी भरने लगा। गर्मी से लगातार चल रहा संघर्ष और सार्थक प्रयास आखिरकर सफल हुआ। महापौर विजय देवांगन एवं सभापति अनुराग मसीह और जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी  के प्रयास से  मकई तालाब लबालब हो रहा है। धमतरी नगर निगम में कांग्रेस शासन के आते ही विकास के साथ-साथ मूलभूत सुविधा पर गम्भीरता पूर्वक कार्य किया जा रहा है और गर्मी के मौसम से शहर के तालाबों को भरने का कार्य महापौर एवं सभापति के नेतृत्व में नगर निगम की टीम कार्य कर रही है जिसका परिणाम बरसों बाद शहर के  हृदय स्थल में स्थित मकई तालाब और शहर का ज्यादातार तालाब लबालब हुआ |  मकई तालाब का खूबसूरत नज़ारा देखने धमतरी नगम निगम के महापौर विजय देवांगन एवं सभापति अनुराग मसीह एवं लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर और जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी एवं स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष केंद्र कुमार पेंदरिया एवं रेहान वीरानी पहुंचे।