1 करोड़ 46 लाख के ब्राउन शुगर के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

533

 छत्तीसगढ़  पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

महासमुंद |  पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को  सूचना मिली कि  महासमुन्द जिले क्षेत्रांतर्गत अवैध नशीली पदार्थ दवाई, गांजा एवं ब्राउन शूगर आदि का अवैध कारोबार किया जा रहा है | महासमुन्द जिले में भारी मात्रा में खपाने का प्रयास कर रहे है।  रायपुर की ओर से नदी मोड से होते महासमुन्द की ओर एक व्यक्ति अपनी नीले रंग की शोल्ड मोपेड गाडी (मेस्ट्रो) में अवैध रूप से भारी मात्रा में ब्राउन शूगर  एवं आटोमैटिक पिस्टल रख कर बिक्री करने व सौदा बाजी करने के लिए ग्राहक तलाश करते हुये आ रहा है।  मुखबीर के बताये  अनुसार एक व्यक्ति नीले रंग के बिना नम्बर वाली मैस्ट्रों एज मोपेड वाहन में आ रहा था जो पुलिस की नाकेबंदी को देखकर भागने लगा | संदेह होने पर दौडा कर रोका गया |   नाम पता पूछने पर अपना नाम शंकर लाल वैष्णव पिता जोधाराम वैष्णव उम्र 30 वर्ष   कासीराम नगर हनुमान मंदिर के पास थाना तेलीबांधा रायपुर एवं स्थायी ग्राम कानासार तह. फलोदी थाना फलोदी जिला जोधपुर, राजस्थान  बताया|  उसके  कब्जे से   आटोमैटिक पिस्टल   मैग्जीन व नग जिंदा कारतूस  बरामद किया गया एवं तलाशी के दौरान जेब से 50 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शूगर मिला | नीले रंग के मैस्ट्रो एज मोपेड गाडी के डिक्की से 01 Horlick के डिब्बे में भुरे रंग का पाउडर मादक पदार्थ 550 ग्राम ब्राउन शूगर एवं 01 अन्य प्लास्टीक के डिब्बे में मादक पदार्थ 180 ग्राम ब्राउन शूगर मिला।