सड़को पर बेकाबू दौड़ रहे हाईवा को नियंत्रित करने भाजयुमो ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

164

ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए युवामोर्चा करेगा उग्र आंदोलन – अविनाश दुबे
शॉर्टकट के चलते हाइवा चालक कर रहे ग्रामीण रास्तों का उपयोग जर्जर सड़क बन गए हैं परेशानी का सबब – घनेन्द्र साहू
धमतरी | रेत का परिवहन और परिवहन करती हाइवा शुरू से ही जिले वासियों के लिए पीड़ा का कारण बनते जा रही है। हाइवा चालक अपने व्यक्तिगत आर्थिक लाभ के लिए मुख्य मार्ग का प्रयोग न कर ग्रामीण रास्तों का उपयोग कर रहे है जिससे ये रोड भारी वाहन परिवहन के चलते जर्जर हो चली है। प्रशासन के भारी वाहन निषेध के बोर्ड का भी कोई असर वाहन चालकों पर नही पड़ता और न ही यातायात विभाग या परिवहन विभाग इसका सुध लेती है।

ग्रामीण लगातार परेशान है टूटी सड़क का उपयोग करने को मजबूर है। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष घनेन्द्र साहू का कहना है कि इस विषय पर विगत तीन सालों से लगातार ज्ञापन दिया जाता रहा है, हाइवा रोक चालक और मालिक को भी समझाया भी गया पर स्थिति में कोई भी परिवर्तन नही रहा है। उल्टे वाहन चालक प्रशासन से सेटिंग होने की बात कह कर और ग्रामीणों को क्षति पहुँचने की धमकी देते हुए जबरन परिवहन किया जाता है। उक्त ज्ञापन के पश्चात भी अगर भारी वाहनों का चलना बन्द नही हुआ तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी इस विषय को लेकर कलेक्टर, एसपी महोदय को ज्ञापन दिया गया है। उक्त अवसर पर ओमेश यादव, प्रतीक सोनी, दीपक साहू, रवि साहू, उमाशंकर साहू, करण कोसरिया, पूरण साहू, नीलेश ढीमर