स्वास्थ्य सेवा का क्षेत्र है सर्वाधिक पुण्य का कार्य – पं. राजेश शर्मा

100

टीवी मरीजों को समाजसेवी के सहयोग से हुआ किट का वितरण
धमतरी | क्षय नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा जन सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिसके लिए समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न समाज जन एवं समाजिक संस्थाओं द्वारा टीवी से ग्रसित मरीज जो आर्थिक रूप से अक्षम होने के कारण अपना उपचार नहीं करा पाते हैं उन्हें गोद में लेकर उनके उपचार हेतु जिन रक्षक दवाइयों की उपयोगिता होती है तथा उनका डाइट भी उनके द्वारा एक नियमित राशि प्रदान करते हुए दी जाती है|

इसी के तहत शासकीय अस्पताल के क्षय नियंत्रण कार्यक्रम मैं इस योजना को प्रोत्साहित करने के दृष्टिकोण से शहर के धर्म प्रेमी एंड समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा तथा नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा द्वारा पांच मरीजों को किट वितरण करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ हेतु ईश्वर से प्रार्थना की इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सहभागिता प्रदान करना एक ईश्वरी कार्य है सेवा के धरातल का यह सर्वाधिक सौभाग्यशाली पुण्य का अवसर है। उक्त सेवा कार्य में गोमती रजक तथा नीलिमा सिन्हा का विशेष योगदान रहा उक्त अवसर पर उपस्थित जनों में शामिल रहे।