स्वस्थ तन और मन के लिए,खेल जितना जरुरी है,उतना ही छत्तीसगढ़िया परंपरा संरक्षित रखने के लिए कलासंस्कृति भी जरूरी – जीवराखन लाल मरई

65

फरसियाँ में क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार 39 वाँ.बरस का आयोजन 
फरसियाँ में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दौरान हुआ,राज्य स्तरीय डाँस कंम्पिटिशन का आयोजन
धमतरी/नगरी | ब्लॉक के महामाया के हृदय स्थल फरसियाँ में ग्राम के प्रथम शहीद रतनसिंह मरकाम और महामाया स्पोर्ट्स क्लब फरसियाँ के प्रेरणास्रोत स्व. डालचंद सिन्हा,स्व.मिनेश मरकाम,की स्मृति में परंपरा अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता का 39वाँ बरस,एक शानदार आयोजन स्पोर्ट्स क्लब,और ग्रामवासियों की अहम सहयोग से संपन्न हुआ।समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर आयोजक परिवार ने एक यादगार बनाने के लिए राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जीवराखन मरई थे।मरई ने अपनी उद्धबोधन में स्पोर्ट्स क्लब और समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए..कहा हमारे मानव जीवन में तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए खेल जरूरी है।साथ ही उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की परंपरा,कलासंस्कृति को संरक्षित रखने के उदेश्य से जुड़े कार्यक्रमों को ज्यादा से ज्यादा महत्व दें।कार्यक्रम के दौरान मंचीय अतिथियों ने युवाओं के आयोजक टीम और स्पोर्ट्स क्लब के सलाहकार,प्रदीप सोन,रूद्र नारायण सिन्हा,और तरुण सिन्हा को बधाई के पात्र बताया।


वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम विजेता भनसुली,जिला कांकेर को नगद 15,000 राशि और ट्राफी,उपविजेता दहली इलेवन निर्राबेड़ा धमतरी को 10000 और चमचमाती ट्राफी से नवाजा गया।प्रतियोगिता में 50 टीम ने भाग लिए।वहीं आयोजक परिवार व्दारा राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता फरसियाँ के मंच में सामुहिक नृत्य में एलडीएस रायपुर के कलाकार प्रथम विजेता के हकदार बने।आयोजक परिवार की ओर से 10,000 नगद राशि से नवाजा गया।युगल नृत्य में राम लक्ष्मण डाँस ग्रुप राजिम,एकल नृत्य में राकस्टार बलौदाबाजार विजेता बने।डाँस कंम्पिटिशन के होनहार संचालक,कैलाश सोन,प्रदीप जैन बंटी,हेमलाल सेन और खिलावन निषाद ने कस्मकस भरे डाँस कंम्पिटिशन का निर्णायक की सफल भुमिका निभाए और पूरे कार्यक्रम की संचालन आशीष नाग अमाली ने किया।इस दौरान बतौर अतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता फरसियाँ के सरपंच मीनादेवी शांडिल्य,जनपद सदस्य उमेश देव,प्रमोद कुंजाम,अरूण सार्वा,कोमलसिंह कश्यप,शिवदयाल साहू,खम्मनलाल साहू,लिलेश्वर पटेल,पन्नालाल सिन्हा,प्रदीप सोन,दुष्यन्त शांडिल्य,उदित नारायण,रूद्रनारायण,रायसिंग मरकाम,सुकलाल मरकाम,गिरवर गोपाल,केशव टेकाम,घनश्याम सोन,यतीन्द्र सेन,हीराशंकर,कमलेश यादव,लक्ष्मीकांत साहू,शोभाराम देवाँगन,कोमलसिंह,किशोर साहू,नीरज सोन,दोलेश सोन,शिवेन्द्र साहू,होमराज सोश,हर्षित चनाप,त्रिलोक सोन,रितेश पारख,एवं स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों सहित बड़े संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।