अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की समीक्षा मीटिंग ली

102

सभी थाने चौकी प्रभारियों पर नियंत्रण एवं समन्वय बनाये रखने एवं समय-समय पर पर्यवेक्षण करने के दिये निर्देश

दिनांक 31-01-23 को पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत ठाकुर द्वारा पुलिस कार्यालय धमतरी में समस्त अनुभाग के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा मिटिंग ली गई।

धमतरी | जिसमें लंबित अपराध, मर्ग लंबित विभागीय जांच, लंबित प्राथमिक जांच ,लंबित शिकायत, महिला संबंधी अपराध, क्षति पूर्ति योजना,बच्चों के विरुद्ध अपराध अजा. अजजा. के विरुद्ध अपराध, राहत राशि ,लंबित वारंट के संंबंध में समीक्षा किया गया।

एवं अपराधों की रोकथाम एवं अभ्यस्त अपराधियों का गुंडा फाईल एवं सामाजिक अपराध अवैध शराब, जुआ,सट्टा, अवैध कबाड़ एवं अवैध कारोबार के ऊपर प्रतिबंध लगाने, लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने एवं लंबित अपराधों, लंबित मर्ग के संबंध में त्वरित निराकरण के संंबंध में निर्देश दिए गए थे जिस पर समीक्षा की गई।

संमंस वारंटों का अधिक से अधिक निष्पादन किये जाने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करने के निर्देश दिया गया।

 

चिटफंड कंपनी के त्वरित निराकरण करने एवं प्रतिदिन पैदल पेट्रोलिंग, एससीएसटी के मामलों में राहत राशि के संबंध में एवं साइबर अपराधों के त्वरित निराकरण,एवं प्रकरण वापसी, गांजा परिवहन रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने एवं शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही, ऑपरेशन मुस्कान, महिला अभिव्यक्ति एवं महिला शिकायतों के संबंध में त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए ।

लंबित अपराधों की शीघ्र निराकरण, लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही बढ़ाने एवं अन्य मुद्दों एवं लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिये गए।

आज के समीक्षा मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू,उप पुलिस अधीक्षक मुख्या.मोहसिन खान,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, आर.मिश्रा,एसडीओपी.नगरी मयक रणसिंह,डीएसपी. भावेश साव,एसडीओपी. कुरूद  कृष्ण कुमार पटेल,डीएसपी. नेहा राव पवार,डीएसपी.श्रीमती रागिनी मिश्रा,रक्षित निरीक्षक श्री के.देवराजू, स्टेनो अखिलेश शुक्ला उपस्थित रहे।