स्वयंसेवी संस्था सेवा भारती के प्रयासों से धमतरी में 30 बिस्तरों का कोविड केअर सेंटर का हुआ शुभारंभ

390

3 मई 2021 को धमतरी गोकुलपुर स्थित आदिवासी यकन्या छात्रावास में 30 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ

धमतरी जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तुर्रे के हाथों संपन्न हुआ । सेवा भारती द्वारा संचालित इस कोविड केयर सेंटर में 20 ऑक्सीजन बेड एवं 10 सामान्य बेड की व्यवस्था की गई है। केंद्र का संचालन भूतपूर्व मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के एस शांडिल्य के मार्गदर्शन में डॉ आशीष साहू,डॉ दिनेश नाग सहित डॉक्टरों की पूरी टीम एवं सेवाभावी नर्सिंग स्टाफ के द्वारा किया जाएगा।साथ ही गजेंद्र साहू के निर्देशन में ग्रामीण चिकित्सकों की पूरी टीम भी इनका सहयोग करेगी।

यह सेंटर पूर्णतः निशुल्क है जहां ऑक्सीजन सहित आवास,भोजन,एंबुलेंस,दवाइयां सहित सभी व्यवस्था पूर्ण रूप से की गई है ।संस्था में भर्ती के कुछ नियम है। संस्था में प्रवेश के पूर्व हेल्पलाइन नंबर 9302862131 में प्रवेश कंफर्म कर कर ही आवे ।इस केंद्र का संचालन धमतरी के विभिन्न सेवाभावी संस्थाओं के सहयोग से किया जा रहा है । इसमें प्रमुख रुप से श्री श्याम अग्रवाल पी बी एस ऑयल इंडस्ट्रीज लिमिटेड,अर्जुनी, निजी विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ धमतरी,श्री श्याम सेवा समिति,धमतरी,श्री माहेश्वरी समाज, धमतरी, स्वर्गीय पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं स्वर्गीय श्रीमती आशा देवी अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र श्री दीपक मित्तल ,स्वर्गीय श्रीमती वीणा एवम जमुनाबाई लखोटिया की स्मृति में दैनिक प्रखर समाचार एवं मां अंगारमोती गोधाम समिति,तुमाबुजुर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका है।


उदघाटन के अवसर पर ही पीबीएस ऑयल मिल के संचालक श्री श्याम अग्रवाल के पुत्र श्री प्रभास अग्रवाल ने चार लाख की राशि भेंट की।निजी विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ ने भी पहली किस्त के रूप में 1,00,000 की राशि का चेक भेंट किया।कोविड केंद्र के संचालन में जितने भी ऑक्सीजन सिलेंडर लगेंगे उनके रिफिलिंग का पूरा खर्च उठाने का जिम्मा श्री दीपक मित्तल ने उठाया एवं इस अवसर पर इसकी घोषणा की।प्रतिदिन रायपुर,भिलाई जाने के लिए निशुल्क पिकअप वाहन की उपलब्धता श्री वरुण राय ने की तथा एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा की व्यवस्था श्री धीरज अग्रवाल डायरेक्टर दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा की गई।प्रतिदिन भोजन ,नाश्ता, चाय इत्यादि की व्यवस्था श्री श्याम सेवा समिति द्वारा की गई।इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी श्री महेश अग्रवाल श्री आशीष अग्रवाल ,श्री प्रभास अग्रवाल, श्री महेंद्र जैन, श्री अजय जैन,वरुण राय,तिहारु सिन्हा, श्रीमती सूर्यप्रभा चेट्टियार,धीरज अग्रवाल,दिलीपराज सोनी,योगेश गांधी, घनश्याम साहू ,गौरव मगर,राकेश साहू,कृष्णराव जगताप,गोविंदा सोनी,यश साहू,विनय जैन,प्रिंस जैन,शिवाजी साहू,विशाल ब्रम्हे,धरम साहू,रवि शर्मा,विजय ठाकुर,बंटी जेठवानी,नोहर देवांगन ,शैलेश चंद्राकर,जयंत साहू,वेदप्रकाश साहू,नरेंद्र ,रौनित सहारे सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित थे