सुखनतीन बाई को मिला उनके सपनों का घर,  जिले के लिए बना मॉडल आवास  

455

नगरी | किसी गरीब के लिए सिर के नीचे छत होना किसी सपने से कम नही होता किन्तु जब यही आवास सपनों से भी सुंदर हो तो फिर क्या कहने। ग्राम पंचायत सिहावा ने एक आदर्श  मिसाल प्रस्तुत की है| ग्राम पंचायत सिहावा के आश्रित ग्राम हीरापुर की सुखनतीन बाई को उसके सपनो का घर बनाकर देने में पंचायत के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मात्र 1लाख 35 हजार रुपये की लागत में सुखनतीन बाई को शानदार मकान आवास योजना के तहत बनाकर दिया गया तो सुखनतीन बाई की खुशी का ठिकाना नहीं रहा|

पंचायत प्रतिनिधियों को आशीर्वाद देते उसके हाथ नही थक रहे थे। ग्राम पंचायत सिहावा के उपसरपंच महेंद्र धेनुसेवक ने बताया कि शासन द्वारा 1 लाख 35 हज़ार की स्वीकृति मिली थी  जिसमें सुखनतीन बाई को उसके सपनों का घर बनाकर देने की योजना बनाई गई और देखते ही देखते जब इस आवास ने आकार लिया तो पूरे धमतरी जिले के लिए यह मॉडल आवास बन गया। इस भवन को देखकर लोगो में आवास योजना की एक नई परिकल्पना साकार होने लगी है और लोगों को लगने लगा है कि सरकार भी उनके सपनों को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।