Home आयोजन समाज की एकता, शिक्षा के समग्र विकास के लिए युवाओं को आगे...

समाज की एकता, शिक्षा के समग्र विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा

रंजना ने किया झिरिया में आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन 

धमतरी| विधायक निधि से स्वीकृत ग्राम झिरिया में आदिवासी समाज सामुदायिक भवन का  भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि युवा समाज की एकता, शिक्षा के साथ-साथ समाज की रीति रिवाज को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाने में तत्पर रहें। छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं, जहां समाज की एकता सभी जगह दिखाई  देती है | यह संपूर्ण समाज की एकता को उकेरता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने विधायक द्वारा अपने 2 वर्षों के कार्यकाल में झिरिया क्षेत्र में किए गए कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि ग्राम झिरिया क्षेत्र अंतर्गत लगभग चार करोड़ 76 लाख का कार्य हुआ है, जो इस ग्राम एवं क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की बात है | सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने बताया कि समाज में निर्माण कार्य की पृष्ठभूमि तैयार हो रही है| वह अतुलनीय है। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सरपंच मनराखन ध्रुव ने किया। उन्होंने समाज एवं ग्राम को एकता के सूत्र में बांधने की बात कही। इस अवसर पर मिश्री पटेल महामंत्री भोथली मंडल, आंनद स्वरुप मंत्री भोथली मंडल, राजेश खापर्डे पूर्व सरपंच, पुनीतराम चंद्राकर, सुखराम साहू, अजय सिन्हा, उत्तम चंद्राकर, लच्छू निर्मलकर, पुरुषोत्तम चंद्राकर, रोहित सिन्हा, हरिश्चंद्र ध्रुव, मोतीलाल ध्रुव, योगेश सिंह, देवनाथ चंद्राकर, नेमीचंद पटेल, खोरबाहरा राम ध्रुव, मोतीलाल ध्रुव, पुनीत राम, युवराज ध्रुव  एवं समस्त आदिवासी समाज उपस्थित रहे|

error: Content is protected !!
Exit mobile version