Home आयोजन गुरु घासीदास बाबा ने दिया सत्य, अहिंसा और भाईचारा का संदेश :...

गुरु घासीदास बाबा ने दिया सत्य, अहिंसा और भाईचारा का संदेश : रंजना साहू

धमतरी। नवनिर्मित ग्राम पंचायत करेठा में आयोजित सतनाम समाज द्वारा पंथी नृत्य एवं जैतखाम  स्तंभ में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि के रुप में  विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित हुई। सर्वप्रथम सभी जनप्रतिनिधियों का सतनाम समाज की परंपरा के अनुसार पंथी नृत्य करते हुए स्वागत अभिनंदन एवं पुष्प वर्षा से किया गया।
विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि  सतनाम धर्म के प्रवर्तक संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी ने  मानव जाति के कल्याण के लिए आजीवन प्रेम, दया और सामाजिक सद्भावना के मार्ग पर चलने के लिए समाज को प्रेरित किया| उन्होंने सत्य की सार्थकता को सिद्ध करते हुए समाज को नई दिशा दी | विभिन्न सामाजिक कुरीतियों का विरोध एवं समाज में मानव मानव एक समान की भावनाओं को जागृत किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विनोद रण सिंह ने कहा कि समाज में जिन्होंने मानव जीवन को एक समाज मानते हुए समाज की कुरीतियों को दूर किया ऐसे हमारे महान प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास के चरणों में सादर नमन करता हूं।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक एवं जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा जैतखाम में पूजा-अर्चना एवं ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जनपद सदस्य जागेंद्र साहू, सरपंच संजयराव भोसले, रुद्री सरपंच अनिता यादव, चंद्रहास सिन्हा, सोहन सिन्हा, नरेश कुमार, घनश्याम ध्रुव, लोकेश गायकवाड अध्यक्ष सतनाम समाज, उपाध्यक्ष बुधराम टंडन, तेजराम कोसले, रामदेव घोघरे, राजेश टंडन, नरेश गायकवाड, परशुराम घोघरे, महेश सोनवानी, शिव नारायण कुर्रे, रामू कुर्रे सहित सतनामी समाज उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version