श्री गुजराती समाज संस्कृतिक मंच एवं गुजराती महिला मंडल द्वारा भव्य आनंद मेला का किया गया आयोजन

327

श्री गुजराती समाज धमतरी अध्यक्ष व सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ

धमतरी । श्री गुजराती समाज संस्कृतिक मंच एवं श्री गुजराती महिला मंडल द्वारा आनंद मेला का आयोजन हरदिया साहू समाज प्रांगण में किया गया. जिसमें शहर के श्री गुजराती समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो ने उपस्थिति प्रदान कर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आनंद मेला में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ-साथ मनोरंजन के साधन थे. आनंद मेला को आकर्षक बनाने के लिए रहचुली झुला, जम्पिंग माउस, म्यूजिकल हौजी, ओपन डंडियासहित अनेक प्रकार के प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया था।

आनंद मेला में लगे स्टालों से नागरिकों ने सामानों की खरीददारी भी की. आनंद मेला का शुभारंभ श्री गुजराती समाज धमतरी के अध्यक्ष अरविंद भाई दोषी , सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी, दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता श्री शिवम् ज्वर्ल्स, उपाध्यक्ष तरुण अंबानी, सचिव दिलीप मेहता, प्रकश गांधी, हरी कटारिया, महेंद्र राजपुरिया, दिनेश अम्बानी, डॉक्टर वीरेन्द्र नन्दा, लखमशी भानुशाली, महेश भानुशाली , कीर्ति गांधी , महेन्द्र खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने कहा कि आपसी समन्वय को मजबूती प्रदान करने के लिए आनंद मेला हमारी पुरातन कालीन धरोहर है।

 

जिसे सहेज कर आगे बढ़ाने के लिए गुजराती समाज बधाई के पात्र हैं. सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में एकता स्थापित होती है साथ ही मेल मुलकात का एक मंच सभी को प्राप्त होता है। जहां आपस में विचारो का आदान प्रदान होता है और समाज को नई दिशा मिलती है. निगम के पूर्व सभापति एवं पार्षद राजेंद्र शर्मा ने भारत के धर्म अध्यात्म तथा सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में गुजराती समाज की भूमिका का स्थान महत्वपूर्ण बताते हुए शहर के सामाजिक व सार्वजनिक धरातल पर सर्वांगीण क्षेत्र में समाज के कार्य की सराहना की. आनंद मेला में समिति के पीयूष राठौड़, भरत भानुशाली, निलेश राजा, भूपेश अम्बानी, चंद्रेश शाह, सुशांत लोहाना, लोकेश राजपुरिया , कमलेश गांधी , तुषार गांधी , मोंटी अम्बानी, राजेश रायचुरा, नितिन राठौड़, दीपेश मेहता, हितेश रायचुरा, शीतल हरखयानी, हेतल शाह, चंचल राजपुरिया,हिरल राठौड़, सरला भानुशाली, बिजल मेहता, कनक शाह, धारा अम्बानी,सोनिया पोपट पूनम राजा सहित समाज एवं नगर के गणमान्य शामिल हुए ।