शिक्षक जौहरी बनकर छात्र रूपी हीरे को तरासता है -रंजना साहू

194

पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ नैतिक, आध्यात्मिक शिक्षा की भी जरूरत – रंजना साहू

धमतरी |विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2021 का आयोजन आमंत्रण हेरिटेज धमतरी में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू विधायक, अध्यक्षता श्री अवनेंद्र साहू जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, विशिष्ट अतिथि श्री दिलीप नाग राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक, श्रीमती सरिता यादव सरपंच रूद्री, श्रीमती मंजूषा साहू (राज्य पुरस्कार चयनित), श्री दयाराम साहू (राज्य पुरस्कार से सम्मानित) शिक्षक थे। कार्यक्रम का आरंभ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से किया गया। मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजन-वंदन कर सभी अतिथियों का गुलाल व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

तत्पश्चात शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व नवाचारी तथा विषय शिक्षकों को प्रतीक चिह्न प्रमाण पत्र बैच लगाकर सम्मान किया गया। कुल लगभग 22 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण साहू व्याख्याता ने किया। यशवंत सेवता, अनिल साहू, मदन लाल साहू, सुनील कुमार भोजवानी, मनोज कुमार साहू, दिलीप सन्हरा, श्रीमती केसर शांडिल्य, गुहाराम निषाद, कुबेर सिंह साहू, उमेश दास मानिकपुरी, सुनीता वाधवानी, संतोष कुमार यादव, भागवत राम सिन्हा, हरीश सिन्हा, धनंजय सोनकर, शोभा दुबे, चंद्रहास साहू, नंदनी चंद्राकर, उज्जवला साहू, ओंकार सिंह पटेल, ममता ठाकुर, लीला राम साहू ,आदि शिक्षकों का सम्मान किया गया।

विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि विद्यार्थी मिट्टी के समान कच्चे होते हैं शिक्षक उसे आकार देकर पूज्यनीय बनाता है, बच्चों को अच्छे संस्कार शिक्षक ही दे सकते हैं।मानवीय मूल्यों को बढ़ाने में शिक्षक अपनी पूरी शक्ति लगाता है और जब उसका शिष्य ऊंचे मुकाम हासिल करता है, तो वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है। वर्तमान में शिक्षा के साथ-साथ नैतिक आध्यात्मिक व चारित्रिक ज्ञान की आवश्यकता है, जिससे समाज विकास की ओर बढ़ सके। अवनेन्द्र साहू ने अभाव में रहकर कैसे अपने आप को प्रेरित कर बच्चों को बढ़ाएं। विधायक रंजना साहू के द्वारा श्री दिलीप नाग, श्री दयाराम साहू व श्रीमती मंजूषा साहू को शाल ,श्रीफल बैच व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया, तथा उनके कार्यों की प्रशंसा कर प्रेरणा लेने की बात कही। श्री देवनाथ साहु जी वरिष्ठ व्याख्याता ने आभार प्रदर्शन में धमतरी विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू द्वारा स्वप्रेरित होकर शिक्षकों की सम्मान करने को शिक्षक व शिक्षाजगत के लिए नये कीर्तिमान स्थापित करने मे मील के पत्थर साबित होने की उम्मीद की। इस अवसर पर श्री रोहित कुमार साहू, श्री गेवाराम नेताम, श्री गणेश प्रसाद साहू, श्री फनेंद्र शांडिल्य, श्री दिनेश कुमार पांडे, श्रीमती खेदी बाई साहू, संगीता महापात्रो, चेतन देवांगन, दीपक वैद्य, संदीप नायक, अनिल पाटकर, कमलेश तिवारी, कल्याण सिंह साहू, किशोर साहू, परवेज अली आदि शिक्षक गण व वरिष्ठ नागरिक गणों ने उपस्थित होकर बधाई व शुभकामनाएं दिए।