शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर में माननीय प्रधानमंत्री का संबोधन परीक्षा में चर्चा का LED में दिखाकर श्रवण कराया गया

223

धमतरी | परीक्षा में भय क्यों ? परीक्षा के पहले विद्यार्थियों को सब याद रहता है, परीक्षा दिलाने के समय क्यों भूलते हैं। संस्था प्रमुख दीपक शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा में ध्यान /मेडीटेशन करना चाहिए। इस अवसर पर 35 विद्यार्थियों स्टाफ के समस्त शिक्षक गण, संस्था प्रमुख दीपक शर्मा,तन्मय गोस्वामी महेश मिश्रा, श्रीमती कामडे, सुश्री तुरे, श्री विजय, सहायिका प्रीति सहित शाला में पंजीकृत पालकगण गणमान्य ,संतोष साहू , श्रीमती ज्योति बाल्मीकि,संजय डागोर , सहित वार्डवासियों ने भी प्रधानमंत्री के संबोधन का अवलोकन और श्रवण किया।