विभिन्न कार्यालयों में गठित आंतरिक परिवाद समिति के सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला की गई आयोजित

122

धमतरी । महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के तहत विभिन्न कार्यालयों में गठित आंतरिक परिवाद समिति के सदस्यों का आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यशाला में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम सहित ’सखी’ वन स्टॉप सेंटर और बाल संरक्षण के क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बी.एल.सिन्हा ने महिलाओं के सभी विधिक कानून और अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ.सरला द्विवेदी ने मानसिक स्वास्थ्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती जगरानी एक्का सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।