विधायक सहित भाजयुमो अध्यक्ष,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्टीकर लगाकर शुरू किया जनजागरण अभियान

341

धमतरी | कोरोना संक्रमण के भयावह स्थिति तथा संक्रमितों की संख्या 200 के पार पंहुचने की स्थिति को देखते हुए आम जनमानस में जन जागृति लाने हेतु विधायक रंजना दीपेंद्र साहू भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी तथा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने आज लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करने नियमित रूप से हाथ धोने तथा आपस में समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील संबंधी स्टीकर विभिन्न वाहनों व्यापारिक संस्थानों सार्वजनिक जगह में लगाकर जनजागृति अभियान की शुरुआत की ।

 

विधायक श्रीमती साहू ने शहर के सभी जिम्मेदार लोगों से आग्रह किया की कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति अपने में सतर्कता व सावधानी बरतते हुए समाज के सारे लोगों को इस हेतु प्रेरित करें यही इस जंग का सार्थक व महत्वपूर्ण हथियार साबित होते हुए सामाजिक में थे नैतिक दायित्व भी हम सब का बन रहा है क्योंकि आने वाले समय में स्थिति और हवा होने की संभावनाएं प्रतीत हो रही है जान है तो जहान है या उक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबको अपने में समाहित कर कोरोना की लड़ाई में अपनी सहभागिता प्रदान करने आगे आना चाहिए वही युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने शहर में बढ़ रहे तेजी से संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि बिना जनसहभागिता के कोई भी लड़ाई नहीं जीती जा सकती इसलिए संकट के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति कोरोनावायरस के विरुद्ध लड़ाई लड़ कर समाज से उसे समूल नष्ट करने अपने आप को मानसिक रूप से तैयार करें नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने शहर के सारे व्यापारियों से कहा है कि सामाजिक रुप से हम सब का नैतिक धर्म है कि संकट के इस घड़ी में निम्न तबके के सारे लोगों को हर प्रकार से सहयोग प्रदान करते हुए इस राष्ट्रीय विपदा की घड़ी में हम सब एकसाथ मिलकर नैतिक साहस व मजबूत आत्मबल का परिचय देते हुए कोविड- 19 के विरुद्ध जारी जंग को राष्ट्रीय आंदोलनव समग्र समस्या के रूप में लड़ने का प्रयास करें । गौरतलब है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत मस्का लगाना सामाजिक दूरी का बनाए रखना निरंतर सैनेटराइज का प्रयोग करना अति आवश्यक है और इन्हीं बातों को प्रत्येक व्यक्ति को अपने दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाने के लिए पंपलेट के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रयास किया गया।
उक्त अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा जय हिंदुजा अविनाश दुबे कैलाश सोनकर पवन गजपाल अभिषेक शर्मा देवेश अग्रवाल पुष्कर यादव दौलत वाधवानी भागवत साहू सूरज शर्मा गोपाल साहू चिराग आता जयदीप विश्वास अशीष शर्मा सम्मलित रहे।