विधायक की पदयात्रा केवल दिखावे की राजनीति – घनश्याम साहू

156

धमतरी । विधायक रंजना साहू कोलयारी से झुरानवागांव तक करीब 32 किलोमीटर सड़क निर्माण और चौड़ीकरण की मांग को लेकर 19 नवंबर से 2 दिन की पदयात्रा शुरू करेंगी जिसे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू ने दिखावा की राजनीति बताया है।घनश्याम साहू का कहना है की सड़क तभी बनेगी जब एडीबी की प्रक्रिया पूरी होगी फिलहाल सर्वे के बाद दिसंबर महीने में डीपीआर प्रस्तुत और अप्रैल 2023 में टेंडर की प्रक्रिया होगी. सड़क निर्माण में करीब 350 करोड़ की लागत आएगी जिसमें निर्माण के साथ मुआवजा भी शामिल है ऐसी जानकारी है।

विधायक के पदयात्रा के संबंध में ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू ने इसे सस्ती लोकप्रियता पाने का स्टण्ड बताया है. आगे कहा कि धमतरी विधानसभा की जनता भली-भांति जानती है कि प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा नगर निगम के पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान सभा में एडीबी प्रोजेक्ट के तहत रोड निर्माण की घोषणा की थी अब कई चरणों में सर्वे के बाद जब अप्रैल 2023 में रोड के लिए निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होनी है तब क्षेत्रीय विधायक श्रेय लेने पदयात्रा जैसा कार्यक्रम आयोजित कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेता ऐसी चीजों में माहिर भी है आम जनता के ध्यान को कैसे भटकाया जाए यह भारतीय जनता पार्टी का मूल सिद्धांत रहा है. भाजपा के 15 वर्षों के शासनकाल के दौरान वे स्वयं राजनीति में सक्रिय रहने के साथ-साथ जनपद अध्यक्ष भी थी कोलयारी-झुरानवागांव रोड़ की मांग को लेकर क्षेत्र के तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर के द्वारा मई-जून के गर्मी में कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ पदयात्रा कर सड़क निर्माण की लड़ाई लड़कर उस समय के रमन सरकार के समक्ष मांगे रखी गई लेकिन सोई हुई रमन सरकार एवं तत्कालीन जनपद अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहा भारतीय जनता पार्टी के लोग लगातार महानदी का उत्खनन करने में लगे रहे. पूर्व में क्षेत्रीय विधायक के द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से कहां गया कि उनके प्रयास से रोड की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और आज पुनः उसी रोड के लिए पदयात्रा करने वाली है विधायक भली-भांति समझ चुकी है की भूपेश बघेल सरकार की लोकप्रियता के सामने अब उनका पुनः विधायक बनने का सपना पूरा नहीं होने वाली उससे पहले अपने निराशाजनक कार्यकाल में पदयात्रा कर कुछ उपलब्धि हासिल करने का कार्य किया जा रहा है ताकी इतिहास में सस्ती लोकप्रियता की पदयात्रा को याद किया जाए. घनश्याम साहू ने चुटकी लेते हुए आगे कहा कि हमारे जन नेता राहुल गांधी जी आज विभाजनकारी शक्तियों से लड़ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा कर रहे हैं यदि हमारे विधायक राहुल जी से प्रेरणा लेकर देश को बांटने वाली विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ पदयात्रा करे तो यह स्वागत योग्य है. वरना कोलयारी-झुरानवागांव रोड निर्माण की घोषणा तो हमारे मुख्यमंत्री जी ने पहले ही कर दिए हैं और इसे क्षेत्र की जनता भली-भांति जानती है और यह पदयात्रा सस्ती लोकप्रियता पाने और दिखावा की राजनीति है।