वार्ड में नहीं होगी पानी की समस्या युवाओ को मिलेगा ओपन जिम हुआ विकास कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

276

सरदार व.भाई पटेल वार्ड में विकास कार्य & बोर खनन का भूमिपूजन एवं ओपन जिम का लोकार्पण महापौर एवं पार्षदगण द्वारा संपन्न

सरदार व.भ.पटेल वार्ड- मे▪️ बलवंत साहू घर से फूल चंद साहू घर तक आरसीसी नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य
यादव समाज भवन में शौचालय निर्माण एवं फैसिंग कार्य, बोर खनन का भूमि पूजन ओपन जिम का लोकार्पण का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन एवं पार्षद जनों की उपस्थिति में वार्ड के बुजुर्ग बलवंत साहू,लक्ष्मी साहू,रंभा यादव,ईश्वर यादव के हाथो संपन्न हुआ।

धमतरी | यादव समाज बठेना वार्ड के प्रतिनिधि मंडल पार्षद के नेतृत्व में महापौर से मिलकर भवन के जीणोंद्वार की मांग किए थे जिस पर संज्ञान लेते हुए महापौर ने तत्काल यादव समाज के लिए भूमि पूजन किया गया इसी प्रकार पेयजल की समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षद के मांग पर नया बोर की स्वीकृति प्रदान की गई जिसका भूमि पूजन संपन्न हुआ इसी प्रकार बलवंत साहू घर से फूल चंद साहू घर तक आरसीसी नाली एवं सीसी रोड निर्माण की मांग की जाती रही किंतु उनकी मांग पूरी नहीं होने पर पार्षद की नेतृत्व पर वर्तमान महापौर विजय देवांगन से मिले जिस पर इसका भूमि पूजन संपन्न हुआ, इसी प्रकार युवा वर्ग के द्वारा ओपन जिम का मांग किया गया था उनका भी लोकार्पण किया गया।


इस पर संबोधित करते हुए महापौर विजय देवांगन ने कहा जनप्रतिनिधि होने के नाते शहर के विकास के लिए कृतसंकल्पित है और इसी दिशा में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में सीसी रोड, नाली निर्माण, बोर खनन एवं यादव समाज भवन मे शौचालय एवं फेंसिंग कार्य का भूमि पूजन किया गया एवं ओपन जिम का लोकार्पण किया गया ।


इस अवसर पर वार्ड पार्षद लुकेश्वरी सुरेंद्र साहू, एमआईसी मेंबर राजेश ठाकुर,रूपेश राजपूत,अवैश हाशमी,केंद्र कुमार पेंदरिया, पार्षद ममता शर्मा,नीलू पवार, सविता कंवर,गीतांजलि महिलांगे,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा,तोमन कंवर, प्रीतम महिलांगे, सहायक अभियंता एसआर सिन्हा,वार्ड इंजिनियर कमलेश ठाकुर, मनीष साहू वार्डवासी- कृत राम साहू,चंद्रेश शाह,सतीश शर्मा,भूपेंद्र सोनी,तुषार शाह,तरुण शाह,उत्तम साहू,धनेश्वरी साहू,कविता, उमा साहू,प्रेमलाल साहू,रोहित यादव,नरेश यादव, गोविंद यादव,बीरबल यादव, विनोद यादव,त्रिवेणी यादव,चंद्रशेखर,तिलोक यादव, घनाराम, कन्हैया, उपस्थित थे।