वर्चुअल मैराथन दौड़ 13 को, प्रथम 300 पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को वितरित की जाएगी टी-शर्ट

512

धमतरी| नवा छत्तीसगढ़ के दो वर्ष पूरे होने पर आगामी 13 दिसम्बर को प्रदेश भर में एक साथ वर्चुअल मैराथन का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागी 10 दिसम्बर तक जनसम्पर्क विभाग अथवा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाईटhttp://jansampark.cg.gov.in, http://dprcg.gov.in  अथवा  http://www.sportsyw.cg.gov.in  पर जाकर आनलाईन पंजीयन कर सकते हैं। प्रथम 300 पंजीयन करवाने वाले प्रतिभागियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप टी-शर्ट वितरित किया जाएगा।   

खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार ने बताया कि वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी अपने घर, पार्क, मैदान, रोड अथवा किसी भी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दौड़ते हुए अपनी कुछ सेकण्ड का वीडियो, फोटो हैशटैग  #runwithchhattisgarh  के साथ फेसबुक अथवा ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर, जो कि आनलाईन उपलब्ध है, उसे प्रिंट आउट निकाल अपनी किसी भी सफेद शर्ट पर चिपकाकर 13 दिसम्बर की सुबह 6 से 11 बजे तक दौड़ सकते हैं। साथ ही फोटो एवं वीडियो को अपलोड करने का समय 13 दिसम्बर की सुबह 6 से 11 बजे तक नियत किया गया है। साफ तौर पर बताया गया है कि कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके मद्देनजर कोई भी प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। एकत्रित होना अथवा एक साथ दौड़ लगाना पूरी तरह वर्जित होगा।