पूजा-अर्चना के साथ वीर मेला का शुभारंभ, पारंपरिक लोक नृत्य की हुई प्रस्तुति, आयोजन में जुटे समाजजन

323

धमतरी | वीर मेला समिति राजाराव पठार द्वारा आयोजित वीरमेला का शुभारंभ देव स्थापना, देव पूजा, देव मिलन एवं आदिवासी नृत्य के साथ हुआ। परंपरा अनुसार मूल स्थान से राजाराव बाबा को मेला स्थल तक विशेष पूजा अर्चना पश्चात स्थापित कर ध्वजारोहण किया गया। पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई। मेला समिति के अध्यक्ष शिशुपाल शोरी ने मेला के उद्देश्य पर अपने विचार रखे । स्वागत उद्बोधन महासचिव आरएन ध्रुव द्वारा प्रस्तुत किया गया। राजमाता फुलवा देवी ने समाज को संगठित होने की अपील की| कार्यक्रम का संचालन युवा प्रभाग के अध्यक्ष विनोद नागवंशी द्वारा किया गया।

ज्ञात हो कि कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने  की अपील की गई है। कार्यक्रम वीर मेला समिति के अध्यक्ष शिशुपाल शोर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता, कंगला मांझी सरकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमाता फुलवा देवी, पूर्व सांसद सोहन पोटई, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, बीएस रावटे, आरएन ध्रुव, विनोद नागवंशी, श्रीमती कांति नाग, चंद्रिका प्रसाद ठाकुर, यूआर गंगराले, गजानंद प्रभाकर, जीवराखन लाल मरई, रमाशंकर दर्रो, कृष्ण कुमार ठाकुर, शिवचरण नेताम, डॉ ए आर ठाकुर, उदय नेताम, कमलकांत सोरी, सुमेरसिंह नाग, कुशल ठाकुर, केस कुमार ठाकुर, भागीरथी नागवंशी, प्रभात ध्रुव, वेद प्रकाश ध्रुव, नागेश्वर सलाम, श्रीमती कुलेश्वरी गावड़े, नरेंद्र कुमार सिन्हा की विशेष उपस्थिति में  हुआ।