लंबित मंहगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी किया जावे: छग टीचर्स एसोसिएशन

205

लंबित मंहगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी किया जावे: छग टीचर्स एसोसिएशन

धमतरी | छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री जी, मुख्यसचिव, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर को पत्र लिखकर 01 जुलाई 2019 से अब तक लंबित मंहगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी करने का मांग किया है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर , प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू , कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक , दिनेश कुमार साहू ब्लाक अध्यक्ष कुरुद, आर डी साहू जिला कोषाध्यक्ष, एन आर बघेल जिला उपाध्यक्ष ने कहा है कि 01 जनवरी 2019 से अभी तक 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों व शिक्षकों को प्राप्त हो रहा है।

जुलाई 2019 से लंबित 5% मंहगाई भत्ता एवं जनवरी 2020 से लंबित 4% मंहगाई भत्ता, जुलाई 2020 से लंबित 3 % भत्ता, जनवरी 2021 से लंबित 4% भत्ता को मिलाकर जून 2021 की स्थिति में 28 % मंहगाई भत्ता शीघ्र बढ़ाने की मांग की है।

जिला अध्यक्ष डॉ भूषण चन्द्राकर संजय साहू , लीला राम कुर्रे, पंच कुमार ध्रुव , शेखर साव , गोविंद साहू ,उत्तम केतवानी , प्रमोद सिन्हा, अशोक साहू , लोमश साहू , मिथलेश साहू ,महेश साहू ,शिवकांत साहू रवि साहू ,कोमल साहू ,भूपेंद्र सपहा , टोमन धूव्र ,रामनिहोरा ,लेखन नगारची, श्रीमति नीलकमल चन्द्राकर ,नान्हू राम कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 01 जुलाई 2019 से 17 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है, साथ ही 01 जनवरी 2020 से केंद्र सरकार द्वारा 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा किया जा चुका है, पर कोविड – 19 के कारण आदेश लंबित है।

छत्तीसगढ़ में 01 जुलाई 2019 से अभी तक लंबित मंहगाई भत्ता का आदेश जारी नही किया गया है,,,जबकि इस अवधि में महंगाई सूचकांक में लगातार वृद्धि हुआ है, जिससे कर्मचारी परिवार पर महंगाई के भारी बोझ होने से उनका घरेलू बजट बिगड़ गया है, महंगाई भत्ता जारी होने से कुछ राहत मिलेगी।