रेडक्रॉस ने विश्व नशा मुक्ति दिवस पर नशा न करने जागरूकता कार्यक्रम चलाया

366

धमतरी | इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा धमतरी के तत्वधान एवं राज्य सचिव प्रदीप कुमार साहू के मार्गदर्शन में ब्लॉक काउंसलर अवध राम साहू ने 26 जून विश्व नशा मुक्ति दिवस पर पोस्टर, पंपलेट, रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया लोगों को नशा न करने प्रेरित किया साथ ही अपने आप को व अपने चाहने वालों को इस बुरी लत से दूर रहने का संकल्प लेने प्रेरित करते हुए स्कूल प्रांगण एवं गली मोहल्लों में नशा छोड़ने अभियान के साथ रैली निकाली गई एवं लोगों को नशा छोड़ो व्यसन हाथ में आओ अपने मन में सृजन जगाओ, नशा करता है

खराब मिलकर करो इसका बहिष्कार, नशा यह नाश कर देगा फिरगे दाने-दाने को कटोरा हाथ में होगा ना देगा कोई खाने को, आदि नारे के साथ नशा मुक्ति अभियान चलाया. जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के स्टाफ एवं वॉलिंटियर श्रीमती कीर्ति लता साहू, किरण साहू, विद्या साहू , प्रीतम लाल साहू, , वैष्णवी दीपिका सिमरन पटेल नीलम धात्री उमेश्वरी योगेश्वर क्षमा साहू एवं गांव के लोगों का भरपूर सहयोग रहाl