रासेयो के स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली, एड्स के बचाव के दिए संदेश 

222

धमतरी | विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला धमतरी के निर्देश पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली में छत्तीसगढ़ की इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा लाइलाज बीमारी एड्स के बचाव और सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत रैली निकालकर व स्लोगन माध्यम से जन जागृति लाई गई|

आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा लिखित और निर्देशित हाय एड्स नुक्कड़ नाटक बाजार, चौक चौराहों में प्रदर्शित कर एड्स के बचाव के संदेश दिए गए| विद्यालय के प्राचार्य टीआर नागवंशी, प्रभारी शिक्षक आकाशगिरी गोस्वामी एवं डॉ भूषण लाल चंद्राकर ने  स्वयंसेवक विद्यार्थियों के कार्य की सराहना की | इस अभियान में त्रिभुवन साहू, डामेस साहू, देवनारायण साहू, डोमेश्वरी जगबेड़हा, डिंपल यादव, रेशमा देवांगन, प्रीति ध्रुव, डोमेश्वरी साहू, गायत्री साहू, केवरा साहू, खिलेश्वरी साहू, जितेशवरी साहू, जया साहू, रुकमणी साहू ने  सहभागिता दी|