राष्ट्रउत्थान के लिए महिलाओं के सहभागिता के प्रबल प्रेरक है मोदीजी-पार्वती वाधवानी

369

जनता की सुरक्षा व सावधानी का माध्यम बनने सेवासप्ताह मे पंहुचे भाजपाई
पार्षद विजय मोटवानी ने वितरित किए भापमशीन व अन्य समाग्री
धमतरी |  केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरा होने पर चलाए जा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के सेवा सप्ताह में आमापारा वार्ड 17 साल और पारा वार्ड में प्रभारी के रूप में पहुंचे पार्टी के प्रखर महिला नेत्री पार्वती वाधवानी ने आम जनमानस को कोविड-19 से बचाव हेतु भाप मशीन तथा अन्य सुरक्षात्मक सामग्री वितरित करते हुए कहीं की केंद्र सरकार के वर्तमान कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक दूरगामी योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल के स्तर पर महिला बाल विकास मंत्रालय के माध्यम से हुआ है जिसमें रोजगार मूलक सहित अनेक महिला हितैषी योजना जैसे रोजगार गारंटी, उज्जवला निशुल्क गैस वितरण ,स्वच्छता के तहत शौचालय निर्माण ,सैन्य सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी विभिन्न चुनाव में आरक्षण शामिल है सुश्री वाधवानी ने आगे कहा कि राष्ट्र के उत्थान में महिलाओं के सहभागिता के प्रबल प्रेरक के रूप में मोदी जी का कार्यकाल इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाएगा। वही हर बार की तरह फिर संवेदनशील पार्षद विजय मोटवानी ने आम जनमानस के जीवन को सुरक्षित रखने हेतू निरोगी शारीरिक स्वस्थता के लिए मास्क, सैनेटराइज, भाप मशीन का वितरण कर जनहित में अपने समर्पित व सेवाभावी मानसिकता को आगे बढ़ाने का सम्यक माध्यम बन गए गौरतलब है कोरोनो काल उनके द्वारा राशन किट, एक माह का बिजली बिल ,दवाइयां ,वृहत्तर मात्रा में सब्जियां ,छाता भी प्रदान किया गया था। श्री मोटवानी ने इस अवसर पर कहा कि वह हमेशा समर्पित होकर जनहित के कार्यों में अपने को संलग्न रखेंगे क्योंकि कोई भी जनप्रतिनिधि की पहचान जनता होती है और लोकतंत्र में इसीलिए जनता को जनार्दन की संज्ञा दी गई है।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी पार्षद हेमंत बंजारे, सूरज शर्मा ,प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा अर्चना चौबे पार्षद श्यामा साहू मदन खंडेलवाल प्रकाश शर्मा ,भारत सोनी ,महेन्द्रू जैन, कमलेश गांधी, सुधीर गांधी पार्षद हेमंत बंजारे, मोहन कोसरिया, सुरेश गुप्ता ,अनु चौरसिया, अमित अग्रवाल, दिलीप पटेल, अशोक उदासी, दीपेश गांधी, सूरज शर्मा, दौलत वाधवानी, राहुल फुटान , हर्ष भानु, कपिल फुटान, रहे उपस्थित।