रायपुर धमतरी नेशनल हाईवे मे भयानक रोड हादसा इको वेन के उड़े परखच्चे पांचों सवार सुरक्षित

809

धमतरी। रायपुर धमतरी नेशनल हाईवे मे एक भयानक रोड हादसा हो गया जिसमे एक नई ईको वैन को हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी जो की सामने चल रही दूसरी हाइवा से टकरा कर दोनों हाइवा के बीच पिचक गई इको वैन मे 5 लोग सवार थे जिसमे एक महिला को गंभीर रूप से चोट आई है , बिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोनपुर मोड़ के पास की ये घटना है |

सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग तत्काल मौके पर पहुंची। उसके साथ चौकी से SI शांता लगड़ा अपने स्टाफ के साथ पहुंची।सभी की मदद से ईको सवार 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

 

पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार मेघा निवासी संतोष बंजारे अपनी पत्नी संतोषी बंजारे, योगेंद्र बंजारे और लोकेश बंजारे के साथ चालाक ओमप्रकाश कुर्रे के साथ नई सोल्ड ईको वेन में भिलाई जा रहे थे। नेशनल हाईवे में रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से वाहन धीरे धीरे हाइवा के पीछे चल  रही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार दूसरे हाईवा ने इतनी ज़ोर से टक्कर मारी की सामने चल रही हाइवा से वेन टकरा गई जिस की वजह से 2 हाइवा के बीच इको वैन बुरी तरह पिचक गई।

तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग को इसकी सूचना दी गई मौके पर प्रधान आरक्षक वीरेंद्र बैस, आरक्षक ललित रघुवंशी और सहायक आरक्षक पवन दिली  पहुंचे। इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शांता लकड़ा भी पहुची। चालक और बाकी 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन संतोषी बंजारे वहां फंसी रह गई। लगभग 2 घंटे के बाद संतोषी को बाहर निकाला गया। गर्दन हल्का सा कटा हुआ है पैर में गंभीर चोट आई है। वहां पर जो कार्य चल रहा है उनके पास से  कटर लेकर और ग्रामीणों की मदद से इको के छोटे-छोटे टुकड़े कर संतोषी को बाहर निकाला गया। बिरेझर पुलिस के सहयोग में घायलों को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए भेजा गया। हाइवा चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही।