राज्य स्तरीय युवा संगोष्ठी में खरतुली के स्वयंसेवक की सहभागिता

97

धमतरी । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली धमतरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई11स्वयंसेवक जिला संगठक डॉ ए एस साहू के निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी आकाश गिरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में राज्य नेहरू युवा संगठन एवं यूनिसेफ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी जो जलवायु ऊर्जा एवं जल हेतु युवा नेतृत्व विषय पर आधारित संगोष्ठी में उत्साह पूर्वक भाग लिया उक्त संगोष्ठी रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय सभागार रायपुर में आयोजित हुआ इस अवसर पर युवा गोठ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों के द्वारा किया गया अतिथियों ने विचार रखते हुए देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा कहा कि देश की ज्वलंत समस्या के समाधान के लिए युवा की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है ।

इस अवसर पर राज्य के श्रेष्ठ युवा मंडल को भी सम्मानित किया गया जिसमें खरतुली के युवा मंडल को राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर ₹50000 का चेक तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया .इस समारोह में खरतुली के सरपंच दिनेश सिन्हा नेहरू युवा केंद्र से भूपेंद्र मानिकपुरी वेद प्रकाश सिन्हा समाजसेवी यशवंत सिन्हा संगीतकार राजकुमार विश्वकर्मा कुशल मंच संचालक सुरेश साहू स्वयंसेवक लावण्य साहू ,सागर साहू ,हेमशंकर साहू ,प्रियेश साहू ,ओमेंद्र साहू, नीलकंठ साहू ,देविका ध्रुव, भूमिका साहू ,रेशमा साहू, हिमानी यादव, भूमिका गेंद लाल साहू, तथा खरतूली के युवा मंडल के पदाधिकारी व सदस्यगण उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की विद्यालय के प्राचार्य टीआर नागवंशी ने स्वयंसेवकों को इस उपलब्धि हेतु कोटि कोटि बधाई दी है।