राजस्व प्रकरणों की प्रगति जानने कलेक्टर ने कुरूद ब्लॉक के राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

117

धमतरी । कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने कुरूद प्रवास के दौरान राजस्व विभाग में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करने आज अपराह्न में ब्लॉक में पदस्थ राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न एजेण्डों पर क्रमवार समीक्षा करते हुए राजस्व प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश तहसीलदार कुरूद को दिए।

 

तहसील कार्यालय कुरूद में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने रिकॉर्ड दुरूस्ती के लंबित प्रकरण, नामांतरण, बंटवारा, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, बटांकन, सीमांकन, अतिक्रमण सहित आधार प्रविष्टि की जानकारी, अभिलेख शुद्धता आदि की समीक्षा की। इसके अलावा भुइयां साफ्टवेयर में अभिलेख अद्यतन करने, डिजिटल सिग्नेचर की प्रगति, मोबाइल एप में फसल कटाई की वास्तविक प्रविष्टि परिवर्तित भूमि की जानकारी, राजस्व वसूली (भू-राजस्व, पंचायत उपकर, शाला उपकर, परिवर्तित भूमि पर लगान) आदि में तेजी लाने के निर्देश उन्होंने दिए। कलेक्टर ने बैठक में सभी राजस्व प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निराकरण करने और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान गम्भीरता से करने के लिए सभी हल्का पटवारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक सहित ब्लॉक के हल्का पटवारी मौजूद रहे ।