मैदानी अमला समय पर काम में पहुंचे-कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने दिए निर्देश

124

ज़िला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर मोंगरगहन में निपटाए गए 29 प्रकरण

धमतरी । कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज धमतरी के डुबान क्षेत्र मोंगरागहन में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में सभी विभाग के मैदानी अमले को साफ तौर पर कहा है कि वे समय पर अपने कार्य में पहुंचे। जिससे आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ हो और अगर ग्रामीणों को कोई दिक्कत हो तो उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने साथ ही शिविर में विभिन्न मांग और समस्याएं लेकर पहुंचे ग्रामीणों से रु-ब-रू चर्चा भी की। कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा में शिक्षक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, स्वास्थ्य अमले आदि के संबंध मे जानकारी लेते हुए पूछा कि अगर कोई समस्या, मांग अथवा शिकायत हो तो वे जिला स्तरीय अधिकारियों के समक्ष रखें, ताकि यथासंभव शिविर में ही उसका हल किया जा सके। इससे पहले सभी विभाग प्रमुखों ने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी से ग्रामीणों को वाकिफ कराया।

मोंगरागहन में आयोजित शिविर में कुल 50 आवेदन मिले। इनमें से 47 मांग और तीन शिकायत संबंधी आवेदन शामिल हैं। मिले आवेदनों में से 29 का शिविर स्थल पर ही निराकरण कर लिया गया। शेष 18 मांग और तीन शिकायत संबंधी आवेदनों के निराकरण के लिए समय सीमा दिया गया है। शिविर में राजस्व विभाग को मिले सभी 17 और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिले 08 आवेदनों का स्थल पर ही निराकरण किया गया। इस शिविर में वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल, विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।