जिला अस्पताल में जल्द मुहैया होगी सीटी स्कैन की सुविधा, सेटअप का काम शीघ्र शुरु होगा

102

कलेक्टर श्री एल्मा ने मौका मुआयना कर दिए आवश्यक निर्देश
धमतरी l धमतरी का जिला अस्पताल जल्द ही एक और सुविधा से लैस होगा, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। यहां पर सीटी स्कैन का सेटअप शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा, इससे मरीजों का परीक्षण जिला अस्पताल में ही उपलब्ध हो सकेगा। कलेक्टर श्री पी एस एल्मा ने आज सुबह 9.00 बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण कर सीटी स्कैन के सेटअप हेतु निर्धारित स्थल का अवलोकन किया तथा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर  एल्मा सुबह जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर न्यू वार्ड का निरीक्षण किया। दरअसल न्यू वार्ड के पेइंग रूम में सीटी स्कैन का सेटअप इंस्टाल किया जाना है। इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित एजेंसी को जल्द को जल्द से जल्द सेटअप स्थापित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से जिला अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक वाली सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. ए के टोंडर, श्री थापा सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।