मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए जमीन आरक्षित करने विधायक ने लिखा जिलाधीश को पत्र

112

धमतरी । केंद्र सरकार की योजना अंतर्गत पूरे देश में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है धमतरी जिले में भी क्षेत्रवासियों के द्वारा मेडिकल कॉलेज शुरू करने हेतु मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है इस संबंध में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर धमतरी जिले में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की गई, इसी तारतम्य में राज्य सरकार के द्वारा प्रस्ताव बनाकर भिजवाने का उल्लेख किया गया था, तत्पश्चात छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने पर उनके द्वारा आने वाले समय में धमतरी जिले को मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित करने की बात की गई थी, इसलिए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए अनुमानित लगभग 20 से 25 एकड़ जमीन आरक्षित करने के लिए जिलाधीश को पत्र के माध्यम से आवत कराई है। विगत कई वर्षों से धमतरी में मेडिकल कॉलेज के लिए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पूरी तत्परता के साथ पत्र के माध्यम से इस संबंध में पूरी गंभीरता से विभागीय मंत्री से मुलाकात कर चर्चा किए हैं, एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराई गई है।