मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित 2 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

8

सीईओ जिला पंचायत ने प्रदान किया प्रमाण पत्र
धमतरी ।  कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी के निर्देश पर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रेडक्रॉस समिति द्वारा सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजित 2 दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि  जीवन में तनाव का होना स्वाभाविक है। हमारे आसपास ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें किसी न किसी प्रकार का तनाव होता है, जिसके कारण कई बार लोग गलत कदम उठा लेते है। आज के इस प्रशिक्षण में आप लोगो को मानसिक स्वास्थ्य और तनाव के लक्षणों को समझाया गया है। उन्होंने यूनिसेफ़ को  ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों, प्रशिक्षको सहित शिक्षकों को प्रमाण पत्र का वितरण  किया।

गौरतलब है कि प्रशिक्षण में यूनिसेफ़ की स्नेहिल राठौर और उनके साथियो ने  बिना मानसिक तनाव के बच्चे पढ़ाई कैसे करें, पढ़ाई के दौरान आने वाले परेशानी, प्रतियोगी परीक्षा, सामान्य परीक्षा आदि के बीच समन्वय स्थापित कर मानसिक तनाव से बचने के उपाय इत्यादि के विषयों पर जानकारी दी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री कल्पना धु्रव, तेजपाल धु्रव, जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले, डीपीएम प्रिया कँवर, डॉ श्रीकांत चंद्राकर, डॉ रचना के अलावा शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।