महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में दिव्यधाम में शिवलिंग चित्रकला बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

67

धमतरी | प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आज दिनाँक 12 फरवरी को दिव्यधाम में शिवलिंग चित्रकला बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें शहर के करीब 15 स्कूल से करीब 80 बच्चों ने भाग लिया l बच्चों के अंदर का उमंग उत्साह देखते बन रहा था, सभी बहुत ही खुशी से, उमंग के साथ निराकार परमात्मा शिव का चित्र बना रहे थे l ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने कहा बच्चों के अंदर आध्यात्मिकता जागृत होना जरूरी है l अध्यात्म से हमे मानसिक सपोर्ट बहुत मिलता है जिससे सकारात्मकता आती है l के नकारात्मकता के वातावरण में सकारात्मकता लाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आगे सरिता दीदी ने कहा 18 से 20 फरवरी तक मिशन ground मैदान में शिव दर्शन आध्यात्मिक मेले का आयोजन किया गया है l यह मेला सुबह 7 बजे से रात्री 9 बजे तक सभी के दर्शन के लिए खुला रहेगा l 18 फरवरी को शिवलिंग मॉडल बनाओ प्रतियोगिता मिशन ground में रखी गई है l तथा 19 फरवरी को शिवमय संगीत संध्या का आयोजन किया गया है l मेले में विशेष 40 फीट शिवलिंग, भारत के नक्शे में 12 ज्योर्तिलिंग दर्शन, होलोग्राम शिवलिंग, 3D Effect Foolr शिवलिंग, medit रूम तथा values आधारित गेम रखे जाएंगे l मेले के बाद 21 से 25 फरवरी तक ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र पर राजयोग मेडिटेशन शांति अनुभूति शिविर रखा गया है l सरिता दीदी ने सभी शहर वासियों से अपील की है कि सभी इस दर्शन का लाभ अवश्य उठाए l सभी प्रतियोगिता का रिजल्ट 20 फरवरी को मेला मैदान में बताया जाएगा l सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और 1st,2nd, 3rd को इनाम दिया जाएगा l