महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति में पार्षद गण एवं जीजामाता महिला मंडल मराठा समाज द्वारा बी.टी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया गया

140

धमतरी | पोस्ट ऑफिस वार्ड मे बीटी रोड निर्माणकार्य का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति में पार्षद गण एवं जीजा माता महिला मंडल मराठा समाज द्वारा किया गया।
डॉक्टर एनपी गुप्ता के सामने से साईं मंदिर होते महाराज घर तक बीटी रोड निर्माण सहित वार्ड के विभिन्न मांगों को पार्षद राजेश ठाकुर, ने महापौर के समक्ष रखा। महापौर विजय देवांगन ने स्वीकृति प्रदान किये वार्ड पार्षद के लगातार प्रयास से बीटी रोड निर्माण कार्य पूरा हो रहा है जिस पर बीटी रोड (लागत राशि-11.47 लाख) का भूमि पूजन किया गया।

शहर के चौमुखी विकास के साथ साथ पोस्ट ऑफिस वार्ड में महापौर विजय देवांगन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं बरसों से रही समस्या का समाधान करवाने के लिए वार्डवासीयों ने वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर,नीलू डागा,नीलू पवार, महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,एवं नगर पालिक निगम धमतरी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये।

इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश पांडे, केंद्र कुमार पेंदरिया, पार्षद सुशीला तिवारी,श्यामा साहू,अज्जू देशलहरे,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, जीजामाता महिला मंडल के पदाधिकारी नम्रता पवार,आशा लता चौहान,रिंकी जाधव,अनीता बाबर,ममता बाबर,जूली लिबांडकर,नीरू भांडूलकर,किरण होलकर,राखी जाचक, वार्ड इंजीनियर लोमश देवांगन, विकास जैन,सतीश गुप्ता,मनीष सोनी,पारस सोनी,समर भूषण गुप्ता,छबिलाल सिन्हा,प्रहलाद, रूद्र निकेतन यादव,सहित वार्डवासी उपस्थित थे।