महापौर एवं पार्षदों ने किया सदर दक्षिण वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन

350

धमतरी| सदर दक्षिण वार्ड में कुष्ठ आश्रम जाने वाला मार्ग उबड़ खाबड़ दयनीय स्थिति में था जिसकी मांग वार्ड वासियों के द्वारा वर्षों से की जा रही थी केंद्र कुमार पेंदरिया पार्षद बनने के बाद उस रोड को बेहतरीन रोड बनाने को लक्ष्य लेकर प्रयास रत रहे और महापौर विजय देवांगन के समक्ष उक्त रोड को सीसी रोड बनवाने एवं वार्ड में▪️जयराम घर से द्वारका खापर्डे घर से होते हुवे मेहुल शॉप मेन रोड तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य फागु निषाद घर से कुष्ठ आश्रम तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य पुनीत साहू घर से सुखबती घर से उर्वशी घर तक कुष्ठ आश्रम रोड में सी.सी. रोड निर्माण कार्य गौरा चौक से रामबाग मेन नाला तक आरसीसी नाली एवं स्लैब निमार्ण कार्य, नाली निकासी की समस्या से अवगत कराया जिस पर महापौर ने स्वीकृति प्रदान किए जिसका आज सदर दक्षिण वार्ड में दो स्थानों पर सीसी रोड एवं दो स्थानों पर आरसीसी नाली निर्माण (लागत राशि-33 लाख) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद एवं एमआईसी मेंबर केंद्र कुमार पेंदरिया और राजेश ठाकुर,अवैश हाशमी,राजेश पांडे, ज्योति वाल्मीकि,कमलेश सोनकर,चोवाराम वर्मा,एमआईसी मेंबरो एवं दीपक सोनकर,पूर्णिमा रजक,सविता तोमन कंवर,सूरज गहेरवाल,राही यादव,लुकेश्वरी साहू,गीतांजलि महिलांगे,पार्षद गणों और एल्डरमेन अवधेश पांडे,विक्रांत शर्मा, वार्ड वासियों द्वारा किया गया।

जिसमें वार्ड इंजीनियर नमिता नागवंशी,राजकुमारी पटवा, सुमित्रा निषाद,सत्यभामा सोनकर,जाना साहू,मीना साहू तामेश्वरी साहू,मोतीम यादव, गायत्री सोनकर,चंचल पटेल, ललिता कौशिक, मंगली विश्वकर्मा,युवराज देवांगन,विजय बजाज,विदेशी साहू,मुकेश पटेल, जगदीश साहू,योगेश कुमार,छोटू,एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
वार्ड वासियों ने वर्षों पुरानी मांग पूरा होने पर एवं बारिश के मौसम का ध्यान रखते हुए और वार्ड वासियों की पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हेतु महापौर एवं पार्षदों द्वारा नाली,रोड निर्माण का भूमि पूजन किया गया।

जिसके लिए वार्डवासी महापौर विजय देवांगन,आयुक्त मनीष मिश्रा,सभापति अनुराग मसीह, वार्ड पार्षद केंद्र कुमार पेंदरिया और नगर पालिक निगम धमतरी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।

वार्ड पार्षद केंद्र कुमार पेंदरिया ने महापौर विजय देवांगन के समक्ष समुदायिक भवन,रंगमंच एवं जिम,की प्रमुख मांग रखा।

जिस पर महापौर ने पार्षद और वार्ड वासियों को सदर दक्षिण वार्ड के प्रमुख मांगों के साथ-साथ शहर के 40 वार्डो का निरंतर विकास होने की बात कही।