
महापौर रामू रोहरा बोले – “मुख्यमंत्री साय की दूरदर्शिता का साकार रूप है यह शिविर”
भोथली कंडेल | धमतरी
छत्तीसगढ़ सरकार की जनसेवा और सुशासन की नीति को धरातल पर उतारते हुए ग्राम भोथली कंडेल में गुरुवार को एक भव्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका मौके पर ही त्वरित समाधान किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर रामू रोहरा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने समाधान शिविर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदर्शिता और जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण बताया।
️ “साय सरकार ने वह कर दिखाया जो वर्षों से लंबित था”
महापौर रोहरा ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा:
“साय सरकार ने केवल डेढ़ वर्ष में वो कर दिखाया है, जो पहले वर्षों तक लटकता रहा। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को प्राथमिकता देते हुए राज्य में 18 लाख रुके हुए प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृति दी गई है। यह जनकल्याण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।”
शिविर में प्रशासनिक अमला रहा सक्रिय
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत, बिजली, खाद्य, शिक्षा सहित अनेक मामलों में लोगों की समस्याओं को सुना और कई का निपटारा मौके पर ही किया।
जिन मामलों का तत्काल समाधान संभव नहीं था, उन्हें समयबद्ध प्रक्रिया के तहत संबंधित विभागों को भेजा गया।
सुशासन तिहार: शासन की संवेदनशीलता का प्रतीक
महापौर ने “सुशासन तिहार” को सरकार की जनभागीदारी और जवाबदेही की पहल बताया।
“अब प्रशासन खुद जनता के द्वार आ रहा है। यही है लोकतंत्र की असली ताकत—जहां सरकार और प्रशासन आमजन के बीच पहुंचकर उनके दुख-सुख को साझा करे,”
डबल इंजन सरकार से विकास को मिलेगी रफ्तार
भविष्य की योजनाओं का उल्लेख करते हुए महापौर ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
“गांव, गरीब और किसान सरकार की प्राथमिकता में हैं। हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
जनता ने जताया विश्वास, शिविर की सराहना
शिविर में भाग लेने आए ग्रामीणों ने इस पहल को सरकार की संवेदनशील और जनहितैषी सोच का परिणाम बताया। उन्होंने आशा जताई कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से हों, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान हो और प्रशासनिक प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।