भूपेश सरकर के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों का किया सम्मान

277

धमतरी |छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने सफलतापूर्वक 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है| राज्य की कांग्रेस सरकार विगत 2 वर्षों में प्रदेश के गरीब किसान मजदूर सहित आमजनों के आर्थिक उत्थान हेतु कई महत्वकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ एवं क्रियान्वयन किया है। कांग्रेस की सरकार ने इन 2 वर्षों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, वन अधिकार पट्टा, तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, गढ़ कलेवा योजना, शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई- दीदी क्लीनिक योजना, पौनी पसारी योजना, राजीव गांधी स्वावलंबन योजना, गोकुल नगर योजना, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना, मोर जमीन मोर मकान योजना, भूस्वामी अधिकार (पट्टा वितरण), छोटे-भूखंडों की खरीदी-बिक्री सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ एवं क्रियान्वयन किया जा रहा है।

कांग्रेस सरकार के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूरा होने पर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे धमतरी विधानसभा अंतर्गत सम्मानीय वरिष्ठ कांग्रेसजनो का सम्मान कर संगठन में दिए गए उनके अविस्मरणीय योगदान को याद कर उनके सतत मार्गदर्शन प्राप्त करने आशीर्वाद लिया गया |कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र में दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया| विजय प्रकाश जैन, मदन मोहन खंडेलवाल, विनोद जैन, रिजनाल्ड पीटर, फूलचंद गोलछा, गोपाल शर्मा, हर्षद मेहता, चंदूलाल साहू, डॉ एल.एन. महावर, सारंगपान खालसा, एच.आर. लोनहारे, जानकी प्रसाद शर्मा, आसुदामल जसूजा, सुल्तान राव पवार, जाफर भाई हासमी, हबीबुनिशा हासमी, अरविंद दोषी, असरफ रोकड़िया, रामनाथ यादव, मोहम्मद मुनाफ, सूर्याराव पवार, चंद्रकांत त्रिवेदी, रामकुमार कौशल, रामस्वरूप साहू (देवपुर), धनीराम साहू (आमदी), संतुराम चन्द्राकर (सम्बलपुर), रामभगत साहू (मुजगहन), तीरथ देवांगन (आमदी), सुभाष राव रणसिंह, देवेन्द्र अजमानी, कामिनी कौशिक, भीमराव पवार, नज़ीर अहमद सिद्दिकी,  ईश्वरी पटवा, सोहद्रा साहू, एम.ए. फहीम, शांति लाल जैन, सुल्तान पवार, भुवन लाल ध्रुव, सुराज ध्रुव (भानपुरी), हलालखोर निषाद (अछोटा), जीवराखन साहू, अनिल सागर, मंगल बंजारे, लक्ष्मीचंद बाहेती, प्रभुराम साहू, पुनितराम साहू (भानपुरी), आशा श्रोती, मनोहर पटेल, तुकाराम साहू (अछोटा), पालूराम देवांगन (देवांगन), नंदकुमार साहू (परसतराई), लीलाराम साहू (बोडरा), भुवनलाल साहू (मुजगहन), मोहित नाथन, अशोक यादव, जगदीश राम साहू, गणेश सिन्हा, शिला ठाकुर, दौलत राम ठाकुर, सलीम गौस, अरविंद हिराधर, पुनितराम साहू, कुशल देवांगन, आइजक मसीह, सुशीला साहू, देवेंद्र जैन, अरुण चौधरी, शब्बीर भाई (तिर्रा), सीताराम साहू (कंडेल), डीहुराम पटेल (सिवनिखुर्द), माखन साहू (बारना), केजुराम साहू (भोथली), चिंता राम साहू (कुर्रा), एस. आर. पाल, इब्राहिम भाई का सम्मान शाल , श्रीफल,  कांग्रेस  का साफ़ा व तिलक लगाकर सम्मान किया गया। 

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस बलिदानों की पार्टी है| संगठन के लिए हमारा मार्गदर्शन हमेशा से बना रहा है और बना रहेगा| हमारी आशीर्वाद आप सभी के साथ है। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से ही आज हम पहली बार निगम में चुनकर आये है। मैं निगम के सभी पार्षदों की ओर से आपका चरण छूकर प्रणाम करता हूँ | जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है  कि मुझे आपका सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ| आज आप सभी के आशीर्वाद से मन मे एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हमारा कांग्रेस परिवार एक बहुत बड़ा परिवार है। जिनमें युवा साथियों के  जोश व वरिष्ट लोगों  के मार्गदर्शन से आने वाले विधानसभा चुनाव में  जिले की तीनों सीट पर विजय प्राप्त करेंगे । मंच संचालन जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने किया।

इस दौरान पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू , सलीम रोकडिया, आलोक जाधव, विजय गोलछा, आनंद पवार, अमरदीप साहू, योगेश लाल, सूर्यप्रभा चेटियार, प्रभा श्रीवास्तव, विक्रांत शर्मा, घनश्याम साहू, तनवीर कुरेशी, कृष्णा मरकाम, ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, राकेश मौर्य, रजत जसूजा, अवैश हाशमी, शरीफ रोकड़िया, ज्ञानचंद सिन्हा, शिवम राय, गीतराम सिन्हा, रमेश देवांगन, तारीख रजा कादरी, घासीराम साहू, जितेंद्र देवांगन, संदीप ध्रुव, जीवन सिन्हा, चितेंद्र साहू, खेमराज चंद्राकर, भागी निषाद, योगेश शर्मा, तारिक रजा कादरी, तोमेश साहू, अम्बर चन्द्राकर, ललित यादव, राजेन्द्र यादव, आकश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।