भुपेश सरकार के नवीन मछली पालन नीति के विरोध में प्रदेश के मछुआरा समाज एवं परंपरागत मछुआरे एवं मत्स्य सहकारी सोसायटी हुए लामबंद

188

धमतरी। धीवर समाज धमतरी परगना एवं प्राथमिक मत्स्य सहकारी सोसायटी पंजीयन क्रमांक 1717 के द्वारा विश्व मछुवा दिवस एवं प्रदेश स्तरीय मत्स्य सहकारी सोसायटीयो का सम्मेलन व सम्मान समारोह का कार्यक्रम माननीय रामकृष्ण जी धीवर अध्यक्ष छ.ग. मत्स्य महासंघ के अध्यक्षता में संपन्न हुआ उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति रंजना डीपेन्द्र साहू जी विधायक धमतरी विधानसभा क्षेत्र, मुख्यवक्ता श्री नवीन मारकण्डेय जी पूर्व आदर्श विधायक आरंग विधानसभा क्षेत्र व प्रदेश अध्यक्ष अनुसुचित जाति मोर्चा भा.ज.पा. अतिविशिष्ठ अतिथि श्री महेन्द्र पंडित जी प्रदेश संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भा.ज.पा. विशिष्ठ अतिथि श्री रूपचंद जी (बिलासाबाई केवटिंन अवार्ड से सम्मानित छ.ग. सरकार-2022 थे) उपरोक्त कार्यक्रम में लगभग प्रदेश के प्रमुख रूप से 60 मत्स्य सहकारी समिति के प्रतिनिधि एवं सदस्यगण लगभग 600 की संख्या में उपस्थिति थे इसके साथ छ.ग. धीवर समाज महासभा के अंर्तगत आने वाले 10 परगना के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थ्ति हुए। कार्यक्रम में श्री रूपचंद धीवर उत्कृष्ट मत्स्य कृषक बिलासा बाई के केवटिन अवार्ड 2022 से सम्मानित को सम्मान किया गया।

सम्मेलन में सभी मत्स्य सहकारी समिति के वक्ताओं ने छ.ग. शासन से यह मांग रखा कि छ.ग. में पुराने मछली पालन नितियो की मई 2003 से मई 2022 तक लागू यो उसे यथावत जावे जिसमें स्पष्ट निर्देश है कि पंजीकृत मछुवा (मत्स्य) सहकारी समितियो को प्राथमिकता क्रम में प्रथम वरीयता प्रदान करते हुए गांव एवं नगरीय निकाय के अंर्तगत आने वाले सम्स्त तालाबो को 10 वर्षीय पट्टेपर देने का स्पष्ट उल्लेख है।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मछुवा सहकारी समिति एवं छ.ग. धीवर समाज के प्रदेश के विभिन्न परगणओ से उपस्थित समस्त पदाधिकारीयो ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव स्वीकार किया की छ.ग. में पुरानी मछली पालन नीति मई 2003 से मई 2022 तक कि नीति को पुनः छ.ग. में लागु करवाने तक अपने हक कि लड़ाई लड़ने को एवं संघर्ष करने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया एवं उपरोक्त संघर्ष को गति प्रदान करने हेतु छ.ग. मछुआरा संघर्ष समिति का गठन किया गया उक्त समिति के मार्गदर्शक मंडल में परमेश्वर फुटान धमतरी, महेश मिस्त्री राजनांदगांव, लतखोर गुरू जी राजनांदगांव, रामकृष्ण धीवर रायपुर, धासु धीवर, राजकुमार धीवर दुर्ग, होरीलाल मत्स्यपाल, नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सोहन धीवर धमतरी, मंगलू राम धीवर महासमुंद, कुंजलाल धीवर उतई, घसीयाराम धीवर रायपुर एवं छ.ग. मछुआरा संघर्ष समिति के प्रांत संयोजक कृष्णा चंपालाल हिरवानी धमतरी को दायित्व दिया गया एवं सहसंयोजक मोहन निषाद बालोद, फगनु कोसरिया बालोद, जोहन धीवर राजनांदगांव, डोमार धीवर महासमुंद, रूपचंद धीवर, भुषण धीवर धमधा, सुशील जलछत्रीय, सतीश जलछत्रीय आरंग, श्याम राय निषाद गुण्डरदेही, प्रकाश धीवर, हरिश चैबे धमतरी, नरेश मल्लाह बेमेतरा, मोहन मल्लाह मुंगेली, पुनम सपहा उतई, जयप्रकाश फुटान रायपुर को कार्य भार सौपा गया।
उपरोक्त कार्यक्रम दिवस में धमतरी नगर के समस्त मछली विक्रेताओ ने अपना व्यवसाय को बंद रख कर अपना समर्थन प्रदान किया तथा विश्व मछुआरा दिवस एवं मछुवा सहकारी समितियो के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के कार्यक्रम को सफल बनाने में इन सभी का प्रमुख सहयोग रहा है जिसमें धीवर समाज धमतरी परगना से परमेश्वर फुटान महासंरक्षक, होरीलाल मत्स्यपाल संरक्षक, नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा अध्यक्ष, सोहन धीवर सचिव, सोनु नाग कोषाध्यक्ष, भुवनलाल धीवर उपाध्यक्ष, दिलीप धरमगुड़ी सहसचिव, प्राथमिक मत्स्य सहकारी सोसायटी के श्री करियाराम नाग अध्यक्ष, संतोष सार्वा उपाध्यक्ष, प्रकाश धीवर, गुड्डू हिरवानी, प्रहलाद धीवर, डायरेक्टर मन्नुलाल कोसरिया, किशन फुटान, नरसिंग फुटान, नरहर फुटान, सुरज फुटान, हेमलाल, घनश्याम धीवर, श्रीमति सकुन बाई, दशमत बाई, नीरा बाई, राही रिगरी, दयाबती, बेला, संतोषी, लक्ष्मी, उमा बाई दिलीप नाग, होमशंकर हिरवानी, दीनु पेंदरिया, बीशन धीवर पार्षद नगर निगम धमतरी, गणेश कोसरिया, कृष्णा हिरवानी, धीवर दुर्गेश रिगरी, तीरथराज फुटान (मोटू) वीरू हिरवानी, लेखराम धरमगुड़ी, पवन हिरवानी गेंदलाल धीवर, गोविंदा कोसरिया, राजेश्वर हिरवानी, ओमप्रकाश मत्स्यपाल, श्रीमति संध्या हिरवानी प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ छ.ग. धीवर समाज महासभा, श्रीमति सावित्री सपहा संरक्षक, श्रीमति आशा धीवर अध्यक्ष, श्रीमति शीला धीवर सचिव महिला प्रकोष्ठ धमतरी परगना आदि उपस्थित थे।