भारत को समर्थ और शक्तिशाली विश्वशक्ति का गौरव दिलायेंगे अग्निवीर – नीलू शर्मा

123

अग्निपथ योजना रक्षा के क्षेत्र मे अभिनव एवं क्रांतिकारी योजना – भाजपा

देश के साथ विरोध की सस्ती राजनीति से बाज आये कांग्रेस

धमतरी | भाजपा जिला कार्यालय धमतरी मे बुधवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा ने बताया कि देश मे पिछले दिनों आपातकाल की 47 वीं बरसी मनाई गयी । उन्होंने कहा कि आपातकाल न केवल आजाद भारत के इतिहास का काला अध्याय था अपितु कई मायनों मे यह अंग्रेजों और मुगलों की बर्बरता से भी ज्यादा भयानक था । कांग्रेस लोकतंत्र एवं देश की सुरक्षा से हमेशा खिलवाड करती आयी है और देश हित तथा जनहित की नीतियों का विरोध करती आयी है । भारत की तीनो सेनाओं के संयुक्त प्रयत्नों से वर्षों के अनुसंधान के बाद सामरिक तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए बनाई गयी अग्निपथ योजना की उद्घोषणा के साथ ही बिना योजना को भली भांति जाने या समझे देश भर मे विपक्षी दलों ने इसके विरोध को हवा देना शुरू कर दिया । देश के अनेक शहरों मे षड्यंत्र पूर्वक हिंसा, आगजनी, सरकारी संपतियों को नुकसान पहुंचाने के साथ साथ पुलिस के जवानो पर हमले किये गये । हर बार की तरह इस बार भी इन आंदोलनों के पीछे आपराधिक तत्वों की संलिप्तता सामने आयी । कांग्रेस और कुछ विपक्षी दल विरोध की स्तरहीन राजनीति पे उतर गये हैं । देश मे 2014 से लेकर आजतक केंद्र सरकार मे सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, इत्यादि मूलभूत सुविधाओं से जुड़े अनेकों कार्य किये जो आजादी के बाद के 60 वर्षों मे कांग्रेस शासन मे नही हुए थे । कांग्रेस ने सभी जन कल्याण की योजनाओं का विरोध किया ।

जहाँ तक अग्निपथ योजना की बात है देश के युवाओं को समर्थ और सुशिक्षित बनाने के लिये उनके अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना विकसित करने के लिये तथा देश की सेना को अधिक शक्तिशाली और उर्जावान बनाने के लिये सेना के अधिकारियों द्वारा लायी गयी एक दूरदर्शी योजना है । इस योजना के तहत देश भर मे प्रतिवर्ष 46000 युवाओं की भर्ती होगी उनको 4 वर्ष तक सेना का उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त होगा । एक सैनिक की भाँति वो देश की सेवा करेंगे । उन्हे प्रतिमाह 30 हजार से अधिक मानदेय प्राप्त होगा तथा उन्हे सेवा अवधि के दौरान भत्ते तथा बीमा इत्यादि का संपूर्ण लाभ प्राप्त होगा । 4 वर्षों की सेवा अवधि पूर्ण करने के बाद उनमे से मेरिट के आधार पर 25 प्रतिशत युवाओ को सेना मे स्थायी पद प्राप्त होगा तथा शेष 75 प्रतिशत युवा जो अग्निवीर के नाम से जाने जायेंगे उन्हे रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, अर्ध सैनिक बल, पुलिस विभाग मे नौकरी मे आरक्षण प्राप्त होगा और वो एक बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे, इतना ही नही 4 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने के पश्चात उन्हे 12 लाख रुपये की एक मुश्त राशि सरकार द्वारा प्रदाय की जायेगी जिससे वो आगे चल कर अपना भविष्य संवारने मे उपयोग कर सकेंगे।
देश की सेना को इस योजना से और अधिक शक्तिशाली बनाया जा सकेगा । सैनिकों की औसत आयु को कम करने मे ये योजना लाभदायक सिद्ध होगी । युवाओं मे देशभक्ति का जज्बा पैदा किया जा सकेगा । आने वाली पीढी अनुशाषित तथा संस्कारित होगी ।
छग के मुख्यमंत्री ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए आपत्ति जनक बयान दिया जिसकी देश भर मे निंदा हुई । उनके द्वारा ये कहा जाना कि हथियार चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त युवा सेवा निवृति के बाद आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त हो जायेगा घोर निंदनीय है तथा देश की सेना तथा देश के युवाओं के प्रति उनकी निकृष्ट सोच को दर्शाता है । छग के कांग्रेस के नेता और विधायक जनता को अग्निपथ योजना के विरुद्ध हिंसा और आगजनी करने तथा अराजकता फैलाने के लिये मंच से भड़काऊ भाषण देते हैं जबकि उनके शासन मे प्रदेश मे शराब माफियाओं, खनन माफियाओं, जुआँ, सट्टा तथा आपराधिक तत्वों का बोलबाला है । विकास के कार्य ठप्प पड़े हैं । प्रदेश मे किसान, मजदुर, युवा महिला सभी वर्ग परेशान है । सरकार अपने अंतर्कलहों से जूझ रही है । पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, कविंद्र जैन, अरविंदर मुंडी, महेंद्र पंडित, विजय साहू, रोहिताश मिश्रा सहित प्रमुख भाजपाई उपस्थित थे ।